कोरोना की तीसरी लहर की सम्भावना को देखते हुए इंद्रेश अस्पताल ने तैयारियां की तेज,बच्चों के लिए बनाया अलग से वार्ड

देहरादून। कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर के मद्देनज़र श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल प्रबन्धन ने एहतियातन तैयारियां तेज़ कर दी हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ अक्टूबर 2021 में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जता रहे हैं। इस आशंका को देखते हुए अस्पताल प्रबन्धन ने विशेष रूप से बच्चों व बेहद छोटे बच्चों के लिए 55 कोविड पाॅजीटिव बच्चों के आॅक्सीजन बैड, 35 हाई फ्लो कोविड पाॅजीटिव बच्चों के आक्सीजन बैड, बाइपैप सहित व 10 आईसीयू बैड तैयार कर दिए हैं। संदिग्ध कोविड उपचार के लिए बच्चों का अलग वार्ड तैयार है। अस्पताल के शिशु रोग विभाग की ओर से तैयार प्लान के अनुसार अस्पताल में वर्तमान में शिशुओं के लिए उपलब्ध 90 बैड्स की संख्या को बढ़ाने पर काम कर रहा है, बच्चों के उपचार के लिए शिशु एवम् बाल रोग विशेषज्ञ आवश्यक प्लान तैयार करने में जुटे हैं।

बच्चों के लिए तीसरी लहर के सम्भावित खतरे को देखते हुए एहतियातन उठाए कदम

सम्भावित तीसरी लहर के मद्देनज़नर कोरोना पाॅजीटिव बच्चों के उपचार को लेकर बेड तैयार

आॅक्सीजन भण्डारण की क्षमता बढ़ाई, वार्डों व आईसीयू में बच्चों के उपचार अनुकूल व्यवस्था महंत इन्दिरेश अस्पताल की तैयारियां

बच्चो को एम्बुलेंस से ट्रांसपोर्ट किये जाने के लिए एक एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एम्बुलेंस बच्चों के लिए उपयुक्त दवाओं व उपकरणों के साथ उपलब्ध रखी गई है। यह एम्बुलेंस बच्चों को हर सम्भव लाइफ सपोर्ट देने वाले उपकरणों से लैस है।

 बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ एक एम्बुलेंस बच्चों के लिए उपयुक्त दवाओं व उपकरणों के साथ रखी गई है।

 अस्पताल के द्वारा 20,000 किलोग्राम क्षमता का आॅक्सीजन टैंक लगा दिया गया है, कोरोना की तीसरी लहर में मरीजों को आॅक्सीजन की बेहतर आपूर्ति दिए जाने के उद्देश्य से इसे अस्पताल का बेहतर निर्णय माना जा रहा है।

 बच्चों के आईसीयू (एन.आई.सी.यू. व पी.आई.सी.यू.) में आवश्यक उपरकण व प्रणांलियांे को इंस्टाॅल किया जा रहा है।

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में छाती एवम् श्वास रोग विभाग, मेडिसिन विभाग, एनेस्थीसिया विभाग सहित डाॅक्टरों, नर्सिंग व सहायक स्टाफ की बड़ी टीम उपलब्ध

आॅक्सीजन व आईसीयू बैड की पर्याप्त संख्या व सुविधा होनेे से  कोविड-19 की पहली व दूसरी लहर में अस्पताल में मृत्यु दर बहुत कम रही

 आयुष्मान योजना के अन्तर्गत कार्ड धारक लाभार्थियों ने उठाया लाभ, प्राईवेट अस्पतालों में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल सरकार का सबसे बड़ा प्राईवेट पार्टनर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!