कांग्रेस विधायक मनोज रावत ने सीएम को भेजा पत्र,जिला अधिकारी की तैनाती करने की करी मांग

देहरादून। रुद्रप्रयाग जिले की जिलाधिकारी वंदना सिंह के पद से हटाए जाने के 2 दिन बाद भी रुद्रप्रयाग जिले में नए जिलाधिकारी की तैनाती नहीं हुई है. ऐसे में केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर रुद्रप्रयाग जिले में जल्द नए जिलाधिकारी की तैनाती की मांग उठाई है. केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने अपने पत्र में लिखा है कि शासन ने 2 दिन पूर्व IAS वंदना को रुद्रप्रयाग SE हटाकर शासन में संबद्ध कर दिया है. सरकार का यह निर्णय पूरे जिले वासियों को समझ नहीं आ रहा है उन्होंने कहा कि जिले में आज ना जिलाधिकारी हैं और ना ही अपर जिलाधिकारी के पद पर किसी की तैनाती है. रावत ने कहा कि उखीमठ में 2 महीनों से कोई एसडीएम नहीं है इसके अलावा 4 में से सिर्फ एक ही तहसीलदार और 2 ट्रेनी नायब तहसीलदार जिले में तैनात हैं. विधायक ने कहा कि कोरोना काल, केदारनाथ यात्रा और वहां चल रहे कार्यों के अलावा चार धाम यात्रा मार्ग और रेलवे परियोजना के बीच बिना जिलाधिकारी के जिले में रहने वाली जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जल्दी जिले में सभी राजस्व अधिकारियों की तैनाती की जाए. आपको बता दें कि दो दिन पूर्व IAS वंदन सिंह को महज़ चार महीने के कार्यकाल के बाद ACS दफ़्तर में अटेच कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!