कांग्रेस ने खोला शिक्षा विभाग के अधिकारी के खिलाफ मोर्चा,मुख्य सचिव से कार्रवाई की मांग

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसोनी के द्वारा अल्मोड़ा के पूर्व मुख्य शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण के खिलाफ मोर्चा खोला गया है, दरअसल मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा के पद पर रहते हुए, सत्यनारायण ने 13 फरवरी को एक आदेश जारी किया था,जिसमें उन्होंने कई स्कूलों के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए थे,कि 16 फरवरी को नंदा देवी प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अल्मोड़ा इकाई का जिला सम्मेलन होना है, जिसमें कक्षा 9 और कक्षा 11 के छात्र प्रतिभा करें। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इस सम्मेलन में छात्रों के शामिल होने को लेकर कांग्रेस आक्रामक नजर आ रही है,और इसी कड़ी में कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने मुख्य सचिव एसएस संधू से मुलाकात कर अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी रहे सत्यनारायण पर कार्रवाई की मांग की है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने मुख्य सचिव से मांग भी की है कि राजनीतिक कार्यक्रमों में छात्रों को शामिल न किया जाए, इससे शिक्षा विभाग की छवि भी धूमिल होती हैं, इसलिए इस पर सरकारी स्तर पर कढ़ाई से रोक लगाई जाए। क्या कुछ आदेश अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी के द्वारा जारी किया गया था,वह आप पढ़ सकते है,लेकिन बताया जा रहा है कि अल्मोड़ा के नई मुख्य शिक्षा अधिकारी के द्वारा पुराने आदेश के बाद एक नया आदेश जारी किया गया था,जिसमें उन्होंने छात्रों को किसी भी कार्यक्रम में इस तरह के से प्रतिभाग न करने की बात कही थी,हालांकि अब यह मामला पूरी तरीके से राजनीतिक रंग ले चुका है, ऐसे में क्या कुछ कार्यवाही इस मामले में विपक्ष के कहने पर शासन स्तर से होती है, क्योंकि शासन स्तर पर यह मामला पहुंच गया यह देखना होगा,या फिर ढुलमुल रवैया इस मामले में आगे देखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!