कांग्रेस ने कैंट विधानसभा क्षेत्र में निकाली प्रभात फेरी में रैली,नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी हुए शामिल

देहरादून। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आज राजधानी देहरादून की कैंट विधानसभा क्षेत्र के कांवली गांव में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष के संयोजकत्व में चल रहे तीन दिवसीय जयंती कार्यक्रम के दूसरे दिन हज़ारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तीन किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष  प्रीतम सिंह पूरी यात्रा में शामिल रहे व उन्होंने सफल कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम संयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना को बधाई दी। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्राद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि आज के दिन ही ये दो महामानव भारत भूमि में जन्में और भारत का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया। उन्होनें कहा कि गांधी के विचारों व सिद्धांतों की वारिस कांग्रेस है और यह कांग्रेस के हर कार्यकर्ता का दायित्व है कि वो गांधी के विचारों का अनुसरण करते हुए उसका प्रचार प्रसार करे। इस अवसर पर प्रभात फेरी का नेतृत्व कर रहे प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि गांधी भारत की आत्मा है और गांधी के विचार हमारी धरोहर है जिसकी हत्या करने के प्रयास समय समय पर होते हैं और ये प्रयास वही विचारधारा करती है जिसने गांधी के शरीर की हत्या की । श्री धस्माना ने कहा कि गांधी कोई व्यक्ति नही थे वे अपने कर्मों से एक विचारधारा बन गए थे इसलिए विचारधारा की हत्या संभव नहीं है और गांधी विचार को पल्लवित पुष्पित करते रहने की जिम्मेदारी हर कांग्रेसी की है।  धस्माना ने इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य के लिए शहादत देने वाले शहीदों को श्राद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि हमें शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाना है जो 21 वर्षों में नहीं बन पाया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस की सचिव मंजू त्रिपाठी, ब्लॉक कांग्रेस कांवली अध्यक्ष अल्ताफ, ब्लॉक यमुना कालौनी अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, महानगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष गौतम सोनकर, ब्लॉक महिला प्रेमनगर अध्यक्ष सुशीला शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष कांवली जया गोलानी, नगर निगम पार्षद सुमित्रा ध्यानी, पार्षद कोमल वोहरा,पार्षद संगीता गुप्ता, पूर्व पार्षद राजेश पुंडीर,पूर्व पार्षद सुभाष इस्सर,महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, महामंत्री मानव वार्ष्णेय, निर्मला राठी,अनिता दास,बिमलेश, माला राव, मेहमूदन, सायरा बानो, रुकिय्या,अवधेश कथीरिया,मनीष भदौरिया,राम कुमार थपलियाल, सुमन जखमोला, सलीम अंसारी, जगपाल शर्मा, अजीत शर्मा,राम बाबू,इज़हार,सुल्तान समेत हज़ारों कार्यकर्ता शामिल रहे।
प्रभात फेरी सामुदायिक केंद्र शास्त्रीनगर से प्रारंभ हो कर मच्छी तालाब इंदिरापुरम, आईटीबीपी सीमाद्वार, इंद्रानगर होते हुए वापस शास्त्रीनगर सामुदायिक केंद्र पहुंची जहां प्रीतम सिंह व धस्माना ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया व राष्ट्रगान गाया गया जिसके पश्चात सामूहिक जलपान व नाश्ता किया गया। धस्माना कल शाम से कांवली गांव के शास्त्रीनगर में एक अनुसूचित जाति के पार्टी कार्यकर्ता अवधेश कथीरिया के परिवार के साथ प्रवास में हैं और कल वे गांधी ग्राम जा कर वहां एक सम्मान समारोह में जा कर तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!