महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल,बजेंगे खाली बर्तन और थालियां,पैट्रोल पम्पों पर चलेगा हस्ताक्षर अभियान

देहरादून । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी कमर तोड़ महंगाई, पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की कीमतों में बेतुकी बढ़ौतरी व दलहन तिलहन व अनाज की आसमान छूती कीमतों से त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही जनता की भावनाओं के प्रकटीकरण के लिए आगामी सात जुलाई से 17 जुलाई तक राज्य व्यापी महंगाई विरोधी आंदोलन चलाएगी यह घोषणा आज प्रदेश कांग्रेस मुख्य्यालय में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने की। धस्माना ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देशानुसार राज्य के प्रत्येक जनपद विधानसभा क्षेत्र व ब्लॉक में पार्टी के अनुषांगिक संगठन व विभिन्न प्रकोष्ठ लगातार दस दिनों तक महंगाई के मुद्दे पर अलग अलग कार्यक्रम आयोजित करेंगे। उन्होंने बताया कि रसोई गैस अनाज खाने के तेल के मुद्दे पर महिला कांग्रेस राज्य के सभी जनपदों में एक दिन थालियां व खाली बर्तन बज़ा कर प्रदर्शन करेगी। धस्माना ने बताया कि इसी प्रकार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं संसद पूर्व सांसद व 2019 में संसद प्रत्याक्षी , विधायक पूर्व विधायक व 2017 विधायक प्रत्याक्षी, व प्रदेश/जिला/महानगर कांग्रेस के पदाधिकारी सभी जनपदों के मुख्यालयों में पांच किलोमीटर की साइकिल यात्रा निकलेंगे पेट्रोल और डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ, धस्माना ने बताया कि इसी कड़ी में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता राज्य भर के सभी पेट्रोल पंपों में एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाएंगे जिसमें यूपीए व मोदी शासन में पेट्रोल डीजल व कच्चे तेल अंतराष्ट्रीय बाज़ार की तुलनात्मक कीमत का पर्चा ग्राहकों में वितरित कर सरकार से पेट्रोल डीजल को जीएसटी में लाने की मांग की जाएगी। धस्माना ने कहा कि इसके साथ ही एक राज्य स्तरीय बड़ा प्रदर्शन राज्य की राजधानी में भी आयोजित किया जाएगा। धस्माना ने कहा कि शीघ्र ही दस दिनों का विस्तृत कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष  प्रीतम सिंह के निर्देशानुसार घोषित कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!