उत्तराखंड के लिए लगातर दूसरे दिन भी आई दुःखद खबर,अल्मोड़ा का जवान दिनेश शहीद,शहादत को देश कर रहा है सलाम

अल्मोड़ा : अल्मोड़ा सहित पूरे उत्तराखंड औऱ देश के लिए एक और बुरी खबर है। जी हां आज जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में पहाड़ का लाल शहीद हो गया। शहीद का नाम दिनेश है जो की अल्मोड़ा भनोली के मिरगांव का रहने वाले बताए जा रहे हैं। शहीद जवान दिनेश 25 साल के थे औऱ लांस नायक थे। दिनेश 21 आरआर में तैनात थे। एक के बाद एक कर उत्तराखंड के 3 जवान दो दिन में शहीद हुए हैं। दो दिन से लगातार उत्तराखंड सहित पूरे देश के लिए बुरी खबर आई है।लश्कर के टॉप कमांडर हैदर को मार गिराया बता दें कि इस संयुक्त ऑपरेशन में कर्नल, मेजर समेत पांच जवान शहीद हुए। ये ऑपरेशन कर्नल आशुतोष की अगुवाई में चला। साथ में कश्मीर पुलिस भी थी। इस ऑपरेशन में उत्तराखंड के बहादुर ने भी शहादत पाई। शहीद के गांव में कोहराम मचा हुआ। परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है। बता दें कि सभी जवानों ने लश्कर के टॉप कमांडर हैदर को मार शहादत पाई। हम सभी जवानों को दिल से सैल्यूट करते हैं।कर्नल, मेजर समेत पांच जवान हुए थे शहीद, दो आतंकी ढेरआपको बता दें कि आज जम्मू-कश्मीर हंदवाड़ा में आतंकियों के खिलाफ अभियान में कर्नल और मेजर समेत भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं। कश्मीर घाटी के हंदवाड़ा में चल रही इस मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए गए हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक जवान ने भी आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गया। जिसमे उत्तराखंड अल्मोड़ा के रहने दिनेश भी शामिल है। उत्तराखंड के एक और बेटे ने देश की रक्षा के लिए अपनी शहादत दी।अधिकारियों ने रविवार को बताया कि हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए हैं। यह इलाका उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि सेना ने बंधक बनाए गए नागरिकों को बचाने के लिए अभियान चलाया। शहीद हुए सैन्य अफसर सुरक्षाकर्मियों की टीम का नेतृत्व कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!