अधिकारियों की कार्यप्रणाली से सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत नाराज,कार्रवाई की कही बात

देहरादून । कोऑपरेटिव बैंकों में non-performing अकाउंट होल्डर को लेकर सहकारिता मंत्री धनसिंह रावत सख्त नजर आ रहे हैं लगातार इन दिनों देनदारियों से ऋण की वसूली की जा रही है इसी संबंध में आज सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने विधानसभा में कॉपरेटिव बैंक अधिकारियों और शीर्ष 20 ऋण दाताओं की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई सहकारिता मंत्री ने बैंक अधिकारियों और ऋण दाताओं को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मार्च से पहले एनपीए वसूली नहीं होती है तो अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी इसके साथ ही शीर्ष 20 कंपनियों पर बैंक अपने तरीके से ऋण वसूली की कार्रवाई करेगा सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि तय समय में यह एनपीए का पैसा जमा नहीं करते हैं तो इनकी संपत्ति नीलाम कर बैंक अपना ऋण वसूली करेगा जिसके बाद सभी ऋण दाता कंपनियों ने तय समय पर ऋण अदायगी का भरोसा दिलाया। आपको बता दें कोऑपरेटिव बैंकों में लगभग 30 लाख खाते संचालित हो रहे हैं इन 3000000 खाते में से अकेले 20 बैंक खाता का एनपीए 300 करोड़ रुपए है सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने सभी 20 खाताधारकों को बुलाकर दो टूक शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मार्च महीने में एनपीए जमा नहीं होगा तो बैंक अपनी कार्रवाई शुरू कर देगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!