प्रत्याशियों के चयन को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में कोर ग्रुप की बैठक शुरू,खटीमा से चुनाव लड़ने को लेकर सीएम धामी का बड़ा बयान

देहरादून। विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी में दावेदारों पर मंथन जारी है। भाजपा प्रदेश कार्यालय में कोर ग्रुप की बैठक शुरू हो चुकी है जिसमें पार्टी प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा कर रही है। बैठक में प्रदेश भाजपा की चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, प्रदेश भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम,सह प्रदेश प्रभारी रेखा वर्मा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, संगठन महामंत्री अजय कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत,विजय बहुगुणा, रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल,धन सिंह रावत सतपाल महाराज भी बैठक में मौजूद है। सांसद अजय टम्टा माला राजलक्ष्मी शाह, राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, सुरेश भट्ट,राजेन्द्र भंडारी भी मौजूद। पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि आज कोर ग्रुप की बैठक में दावेदारों के नामों को तय किया जाएगा और उसके बाद उन नामों पर दिल्ली में पार्टी हाईकमान में मंथन कर अंतिम नामो की सूची जारी कर दी जाएगी । केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि बीजेपी के संपर्क में अभी भी कांग्रेस के कई नेता हैं और अगर उनको शामिल किया जाता है तो फिर उसकी सूचना भी सार्वजनिक की जाएगी ।

बैठक से पहले सीएम धामी का बयान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक बड़ी पार्टी है जो संगठनात्मक पार्टी है और नियमों के हिसाब से चलने का काम करते हैं ऐसे में प्रत्याशियों के नामों पर भी पार्टी की तरफ से चर्चा की जाएगी और अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान की तरफ से लिया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी कर्मभूमि खटीमा है और खटीमा की जनता का वह आभार भी प्रकट करते हैं जिन्होंने उन्हें सेवा करने का मौका दिया है और अब भी वह खटीमा क्षेत्र की जनता की सेवा करना चाहते हैं ऐसे में अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान का होगा कि उन्हें वह कहां से चुनाव लड़ाते हैं लेकिन उनकी प्राथमिकता खटीमा विधानसभा ही रहेगी ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!