उत्तराखंड शिक्षा विभाग में कोरोना विस्फोट,70 से 80 शिक्षक पॉजिटिव,स्कूल बंद करने के निर्देश
देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है,जी हां पौड़ी जिले के 4 विकास खंडों में शिक्षा विभाग के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है, कि 70 से 80 शिक्षक शिक्षिकाएं कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिसको देखते हुए विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से 5 दिनों तक विकासखंड के समस्त विद्यालयों को बंद करके विद्यालय को सैनिटाइज करने के निर्देश पौड़ी जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी के द्वारा दिए गए हैं। तथा कोरोना पॉजिटिव पाए गए समस्त शिक्षकों को केवल कोविड-19 में ही आइसोलेट किए जाने की भी निर्देश दिए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए गए शिक्षकों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार हेतु स्वास्थ्य विभाग से तत्काल संपर्क करने के निर्देश दिए गए हैं ।