विधानसभा के बजट सत्र की तिथि घोषित,कम दिनों के सत्र आयोजन पर विपक्ष ने उठाएं सवाल

देहरादून।  उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र आयोजित करने की तिथि का ऐलान हो चुका है, 26 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक विधानसभा का बजट सत्र देहरादून में ही आयोजित होगा,बजट सत्र में सरकार वित्तीय वर्ष 2024 – 25 के बजट पास करवाएगी,तो वहीं प्रदेश वासियों की नजरें भी लोकसभा चुनाव से पहले पेश होने वाले आम बजट पर लगी हुई है,कि सरकार क्या कुछ सौगात आम जनता को आम बजट में देती है। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि सरकार युवाओं,महिलाओं किसानों को ध्यान में रखते हुए बजट पेश करेगी,बजट कितने का होगा यह पहले कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव आएगा कि सरकार कितने का बजट पेश करने जा रही है।

 

 

 विधानसभा का बजट सत्र 5 दिनों तक चलेगा, 26 फरवरी को जहां राज्यपाल का अभिभाषण होगा तो वही 27 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा भी होगी तो वही 27 फरवरी को ही सरकार सदन के पटल पर बजट को पेश करेगी। मतलब 26 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण ही सदन में होगा,जबकि 27 फरवरी से 1 मार्च तक केवल 4 दिन में सरकार राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा भी कराएगी और बजट पर चर्चा कराकर बजट भी पास कराएगी। जिसको लेकर विपक्ष सरकार पर सवाल उठा रहा है कि उत्तराखंड में निरंतर साल भर के औसत में विधानसभा आयोजित करने का जो सिलसिला है उसके ग्राफ में कमी आ रही है, फिर भी सरकार बजट सत्र की अवधि बढ़ाने की बजाय कम कर रही है, जिससे मालूम प्रतीत होता है कि सरकार ज्यादा दिन के बजट सत्र करने से डरती है। जबकि सत्ता पक्ष का कहना है कि सत्र बिजनेस के हिसाब से आयोजित होता है,यानी जितना संसदीय काम काज होगा उसी हिसाब से सत्र आयोजित किया किया जाता है ।

 

 उत्तराखंड के लिए वास्तव में चिंता का विषय है कि उत्तराखंड में सत्र आयोजित करने की अवधि में कमी आई है, जनता से जुड़े जो मुद्दे सदन में उठने चाहिए,वह कम समय अवधि के लिए सत्र आयोजित होने के चलते सदन में उठ नहीं पाते हैं,यहां तक विधायकों के ही कई सवाल भी नहीं उठ पाते हैं जो उनके विधानसभा क्षेत्र से जुड़े हुए होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!