राजकीय शिक्षक संगठन के पूर्व अध्यक्ष का निधन,शिक्षक संघठन में शोक की लहर,दुर्गम रहकर सँवारा छात्रों का जीवन

देहरादून । उत्तराखंड के पूर्व शिक्षक नेता और उत्तरकाशी जनपद के पूर्व राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष रहे गिरवीर सिंह परमार का निधन हो गया, 67 वर्ष की उम्र में उनका निधन हुआ,शिक्षक नेता के निधन से राजकीय शिक्षक संगठन में शोक की लहर है,वही उत्तराखंड के शिक्षक शोसल मीडिया के माध्यम से भी गिरवीर सिंह परमार के निधन पर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कर रहे है,उत्तरकाशी जनपद में राजकीय शिक्षक संगठन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है,वहीं राजकीय शिक्षक संघ के नेताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है। 2010 से 2013 तक गिरवीर सिंह परमार राजकीय शिक्षक संघठन उत्तरकाशी के जिला अध्यक्ष रहे,वही अध्यक्ष बनने से पहले जिला सचिव के पद की जिम्मेदारी उनके द्वारा सम्भाली गयी,उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ के ग्राम सर्प उनका पैतृक गांव था,लेकिन वर्तमान में वह देहरादून के मोथरोवाला में रहते थे,देहरादून में ही उनका हृदय गति रुकने से निधन हुआ है।

हाई जम्प के चैंपियन भी थे गिरवीर

उत्तरकाशी जनपद के राजकीय शिक्षक संगठन के अध्यक्ष राकेश रमोला ने गिरवीर सिंह परमार के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि शिक्षकों की आवाज उठाने के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा । जिला राजकीय शिक्षक संगठन उत्तरकाशी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ईश्वर से कामना करता है उनके परिवार को इस दुख की घड़ी को सहने की क्षमता दे ।गिरवीर सिंह परमार के बारे में बताते हुए राकेश रमोला कहते है कि उनकी सेवाएं ज्यादातर दुर्गम में ही रही और दुर्गम के छात्रों को उन्होंने तराश कर हीरा भी बनाया,गिरवीर सिंह परमार हाई जंप के भी चैंपियन थे,जब उत्तर प्रदेश का हिस्सा उत्तराखंड हुआ करता था तब पर्वतीय मण्डल के हाई जंप के वह चैंपियन थे,और व्यायाम शिक्षक के रूप में उन्होंने नौकरी प्रारंभिक की जबकि प्रमोशन मिलने के बाद वह एलटी में अंग्रेजी विषय के रूप में अपनी सेवाएं देने लग गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!