देहरादून : निरंजनपुर सब्जी मंडी में आम जनता की एंट्री पर बैन,घर – घर सब्जी पहुंचाएगा प्रसाशन

देहरादून । उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है,जी हां कोरोनावायरस के चलते देहरादून कि सब्जी मंडी निरंजनपुर में आम जनता की इंट्री को बैन कर दिया गया है । यानी कल से देहरादून के सब्जी मंडी में कोई भी आम नागरिक सब्जी खरीदने नहीं पहुंच पाएगा । क्योंकि प्रशासन के द्वारा सामाजिक दूरी बनाए जाने को लेकर मंडी में आम नागरिकों की एंट्री को बैन कर दिया गया है । 24 घंटे खुलने वाली मंडी को जहां पहले प्रशासन के द्वारा सुबह 10 बजे तक आम जनता के लिए खोला जा रहा था, वही इस दौरान मंडी में पहले से ज्यादा भीड़भाड़ देखने को मिल रही थी, जिससे कोरोनावायरस का खतरा मंडी में और ज्यादा बढ़ने की आशंका थी । इस लिहाज से प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए देहरादून मंडी में आम नागरिकों की खरीदारी पर पाबंदी लगा दी है । हालांकि प्रशासन के द्वारा निर्णय लिया गया है कि आम जनता को सब्जी और फल मुहैया कराने के लिए ठेलियों के माध्यम से घर-घर सब्जी पहुंचाई जाएगी, जिसके लिए 100 ऑटो भी प्रशासन के द्वारा लगा दिए गए हैं,जो सब्जी सप्लाई मंडी से करेंगे जरूरत पड़ने पर और ऑटो के माध्यम से व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा, यहां तक कि जो फड़ व्यापारी और मंडी स्टाफ के लोग मंडी के अंदर इंट्री करेंगे उनको पास के आधार पर मंडी के अंदर प्रवेश मिलेगा, मंडी सुबह 4:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक खरीदारी के लिए फड़ विक्रेताओं के लिए खुली रहेगी,जिस दौरान फड़ विक्रेता मंडी से सब्जी खरीद पाएंगे,बाकी कोई भी आम आदमी मंडी के अंदर प्रवेश नही कर पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!