उत्तराखंड के शहीदों को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि,शिक्षा और स्वास्थ्य के बुरे हाल को लेकर कही बड़ी बात
देहरादून। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा पर हैं, अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान जहां पार्टी के कई कार्यक्रम और बैठकों को मनीष सिसोदिया लेंगे। वही आज हरिद्वार से देहरादून पहुंचने के बाद मनीष सिसोदिया ने सबसे पहले शहीद स्मारक पहुंचकर उत्तराखंड के शहीदों को नमन किया। मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड के शहीदों के सपनों को साकार आम आदमी पार्टी के द्वारा की जाने की बात कहकर 2022 के विधानसभा चुनाव का बिगुल उत्तराखंड में फूक दिया । वही मुद्दों की बात करें तो शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी 2022 का विधानसभा चुनाव उत्तराखंड में लड़ेगी। यह भी उन्होंने साफ कर दिया है। शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि 20 वर्षों में उत्तराखंड में शिक्षा और स्वास्थ्य का बुरा हाल रहा जो उम्मीदें उत्तराखंड के लोगों ने की थी, और जिन उम्मीदों के साथ उत्तराखंड बना था शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में वह पूरी नहीं हो पाई है।