उत्तराखंड कांग्रेस से उठी मांग,सीएम धामी के खिलाफ भुवन कापड़ी ही हों चम्पावत में उम्मीदवार
देहरादून। चम्पावत से भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी के द्वारा सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए विधायकी छोड़े जाने के बाद यह साफ हो गया था,कि सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत से ही उप चुनाव लड़ेंगे,जिसको लेकर चंपावत विधानसभा सीट रिक्त होने पर अब निर्वाचन आयोग ने चंपावत विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है, 31 मई को जहां चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा तो वही 3 जून को मतदान के नतीजे आएंगे। बीजेपी की ओर से सीएम पुष्कर सिंह धामी चुनावी मैदान में होंगे जिनकी किस्मत का फैसला भी उपचुनाव के नतीजों पर टिका है, कि जीत के बाद सीएम को कोई दिक्कत सीएम की कुर्सी पर बने रहने के लिए नहीं होने वाली है,सीएम की जीत को लेकर भाजपा पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रही है भाजपा का कहना है कि चंपावत विधानसभा का उपचुनाव सीएम पुष्कर सिंह धामी बड़े अंतर के साथ जीतकर आएंगे। जिसके लिए पार्टी ने पूरी तैयारी और रोडमैप तैयार कर लिया हैं।
भुवन कापड़ी को सीएम के खिलाफ प्रत्याशी बनाने की मांग
चंपावत विधानसभा उपचुनाव में जहां सीएम पुष्कर सिंह धामी की किस्मत का फैसला होने वाला है वहीं कांग्रेस की ओर से कौन पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ चुनावी मैदान में होगा इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है,हालांकि सीएम के खिलाफ उपचुनाव लड़ने को लेकर चंपावत विधानसभा सीट पर उम्मीदवार खुलकर सामने भी नहीं आ रहे हैं। और ना ही दो बार के विधायक रहे हेमेश खर्कवाल जो कि 2017 और 22 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव हार गए उनमें कांग्रेस को जीत का दम नजर आ रहे हैं,इसीलिए सीएम के खिलाफ खटीमा से सीएम धामी को चुनाव हराने वाले भुवन कापड़ी को मैदान में उतारने की मांग हो रही है,कांग्रेस की गढ़वाल मंडल की मीडिया प्रभारी गरिमा दसोनी का कहना है की अगर कांग्रेस को चंपावत उपचुनाव में अभी से मनोवैज्ञानिक बढ़त लेनी है तो खटीमा में सीएम को चुनाव हराने वाले कांग्रेसी विधायक भुवन कापड़ी को ही मैदान में उतारना चाहिए।