UKSSSC पेपर लीक मामले में डीजीपी बड़ा बयान,दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा
देहरादून। उत्तराखंड सेवा दिनेश चयन आयोग के पेपर लीक मामले में जहां अभी तक एसटीएफ में कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वही अभी भी चर्चाएं इस बात की है कि और आरोपियों को एसटीएफ गिरफ्तार कर सकती है, वही उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि स्नातक स्तरीय भर्ती प्रकरण में एस0टीoएफ द्वारा सही दिशा में जांच की जा रही है । उन्होंने एसटीएफ उत्तराखंड को निर्देशित किया है कि भर्ती प्रकरण में जिन भी लोगों के नाम सामने आ रहे हैं , उन सभी की गहनता से जांच कर पुलिस कार्रवाई की जाए , पेपर लीक करने वाले दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा,उपरोक्त प्रकरण में एस0टी0एफ0 द्वारा की जा रही जांच में दूध का दूध और पानी का पानी होगा ।