आपदा प्रभावितों के लिए धामी सरकार लाने जा रही नई योजना,प्रदेश के 7 जिलों में अगले 2 दिनों के लिए रेड अलर्ट

देहरादून। उत्तराखंड में लगता है कि जो मौसमी आफत है, वह अगले कुछ दिनों और लोगों की मुसीबतें बढ़ाने वाली है,क्योंकि मौसम विभाग के द्वारा 23 और 24 अगस्त को भी प्रदेश के 7 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसके तहत प्रदेश के 7 जिलों में भारी से भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है,टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल,उधम सिंह नगर में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसको लेकर आपदा विभाग के द्वारा सभी जिलों को दिशा निर्देश भी जारी किए गए वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दिल्ली से लौटते ही सबसे पहले आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर प्रदेश भर में हो रही बारिश से नुकसान का जायजा लिया तो वहीं कई जिला अधिकारियों से हालातो की जानकारी भी फोन के माध्यम से ली, मुख्यमंत्री का कहना है कि अगले दो दिनों में रेड अलर्ट जारी किया गया है,जिसको लेकर जिलों को निर्देश दिए गए,वहीं आपदा सचिव रणजीत सिन्हा का कहना है,कि जिन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है,उसको देखते हुए सभी रेड अलर्ट वाले जिलों को जरूरी दिशा निर्देश कर दिए गए है।

 

 

 

 

प्रदेश में हो रही बारिश से अभी तक प्रदेश को 1000 करोड रुपए से ऊपर का नुकसान होने की बात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा कही गई है,वहीं जिस तरह से रेड अलर्ट अगले दो दिन के लिए किया गया है,उससे ऐतिहातन बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि आपदा प्रभावितों के लिए सरकार एक योजना लाने जा रही है,जिसके तहत पुनर्वास से लेकर रोजगार और जिन बच्चों ने आपदा में अपने माता पिता को खोया है उनकी पढ़ाई की भी चिंता सरकार को है,जिसके लिए पढ़ाई की भी व्यवस्था ऐसे बच्चों की सरकार के द्वारा की जाएगी। जल्द ही आपदा प्रभावितों को लेकर सरकार योजना लाने जा रही है।

 

 

 

कुल मिलाकर देखें तो धामी सरकार के द्वारा आपदा प्रभावितों के पुनर्वास रोजगार और बच्चों की पढ़ाई की चिंता को लेकर नई योजना की शुरुआत किए जाने की बात सामने आई है,जिससे आपदा प्रभावितों के जख्मों को भरा जाए,लेकिन प्रदेश के जिन 7 जिलों में अगले 2 दिनों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है उसको देखते हुए हम भी आपसे अपील करते हैं कि आप मौसम विभाग के द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं उनका पालन करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!