समूग ग के पदों पर देरी को लेकर धन सिंह ने जताईं नाराजगी,सभी महाविद्यालयों को पूर्ण रूप से खोलने को लेकर भी बड़ा बयान

देहरादून। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह ने आज विधानसभा भवन स्थित सभा कक्ष में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विकास खण्ड स्तर पर महाविद्यालयों की स्थापना, रोजगारपरक पाठ्यक्रम संचालित करना,शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर के रिक्त पदों को भरे जाने, राज्य सरकार एवं रूसा के अंतर्गत निर्माण कार्यों की प्रगति,4जी नेटवर्क की वर्तमान स्थिति और नैक मूल्यांकन संबंधी बिन्दुओं की समीक्षा की गई। सभी राजकीय महाविद्यालयों को वाई-फाई सुविधा से जोडे़ जाने का भी निर्णय लिया गया। जिसका प्रस्ताव उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शासन को शीघ्र भेजा जायेगा। बैठक में राज्य के 44 महाविद्यालयों में स्ववित्तपोषित रोजगारपरक पाठ्यक्रम चलाये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य के जिन विकासखण्डों में महाविद्यालय स्थापित नहीं हैं नए वित्तीय वर्ष में उन विकासखण्डों में महाविद्यालय स्थापित किये जायेंगे। इसके लिए निदेशालय शीघ्र शासन को प्रस्ताव भेजेगा। डा. रावत ने उच्च शिक्षा विभाग में समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र अधीनस्थ चयन सेवा आयोग से सम्पर्क कर पदों को भरने हेतु अधिकारियों को कार्यवाही के आदेश दिये। रूसा एवं राज्य सेक्टर से निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा करते हुए विभागीय मंत्री ने शासन स्तर से शेष धनराशि शीघ्र जारी करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिये। नोडल अधिकारी रूसा डा. ए.एस. उनियाल ने बताया कि अभी तक विभिन्न संस्थानों से 141 करोड़ की यूसी प्राप्त हो चुकी है जो शीघ्र ही भारत सरकार को भेज दी जायेगी। डाॅ. रावत ने कहा कि राज्य के सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों को इसी माह से पूर्ण रूप से खोल दिया जायेगा जिसकी तिथि एक सप्ताह के भीतर घोषित कर दी जायेगी। आईटीडीए के निदेशक अमित सिन्हा ने बताया कि अब तक राज्य के 80 महाविद्यालयों को 4जी नेटवर्क कनेक्टीविटी से जोड़ दिया गया है। शेष महाविद्यालयों को मार्च तक इस सेवा से जोड़ दिया जायेगा। जबकि 30 अप्रैल तक सभी महाविद्यलयों को वाई-फाई कनेक्टीविटी से जोड़ दिया जायेगा। बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनंदबर्द्धन,निदेशक आईटीडीए अमित सिन्हा, सचिव प्रभारी सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विजय कुमार यादव, अपर सचिव उच्च शिक्षा एम.एम.सेमवाल, निदेशक उच्च शिक्षा डाॅ. कुमकुम रौतेला, संयुक्त निदेशक प्रो. पी.के. पाठक, सलाहकार रूसा प्रो. एमएसएम रावत, प्रो. के.डी. पुरोहित, नोडल रूसा डाॅ. ए.एस. उनियाल, उप निदेशक उच्च शिक्षा एन.एस.बनकोटी, डा. ममता नैथानी, सहायक निदेशक गोविन्द पाठक, डा. रचना नौटियाल, डाॅ. विनोद कुमार, ब्योमकेश दुबे, शिव स्वरूप त्रिपाठी, डाॅ. प्रेम प्रकाश, डाॅ. राजीव रतन, डाॅ दीपक कुमार पांडे, डाॅ. डी.सी. गोस्वामी,जीएम रिलायंस जियो योगेश पाल सिंह,मैनेजर रिलायंस जियो अमर नाथ ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!