धन सिंह रावत ने की कांग्रेस को लेकर भविष्यवाणी,2022 में तीसरे नम्बर पर रहेगी कांग्रेस

देहरादून। उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर रणबेरी बज चुकी है,वहीं सभी पार्टियां अपनी – अपनी जीत का दवा भी कर रही है,भाजपा जहां 60 सीटों को जीतने का दावा कर रही है,वहीं कांग्रेस का दावा है कि 2022 में उत्तराखंड से भाजपा की सरकार की विदाई कर कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी,लेकिन इन्ही दावों के बीच त्रिवेंद्र कैबिनेट में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने एक भविष्यवाणी 2022 के विधानसभा चुनाव परिणामों को लेकर की है,जिससे सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि आखिर धन सिंह की बात सही साबित हुई तो उत्तराखंड में विपक्ष की भूमिका कोन सा दल निभाएंगा।

कांग्रेस रहेगी तीसरे नम्बर पर

उत्तराखंड में 2022 के सियासी संग्राम जीतने को लेकर सभी दलों ने जहां अपनी – अपनी तैयारियां तेज कर दी है,वहीं तैयारियों के साथ सभी दल अपनी – अपनी जीत का दावा भी ठोक रहे है,तो दूसरे दलों का मनोबल गिराने को लेकर सियासी हमले  और खुद की भविष्यवाणी भी कर रहे है। इन्ही सबके बीच उत्तराखंड के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने 2022 के विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेेकर भविष्यवाणी की है कि 2022 में भाजपा जहां दो तीहाई बहुमत से सरकार बनाएंगी वहीं कांग्रेस तीसरे नम्बर पर चुनाव परिणामों के बाद रहेगी। धन सिंह रावत ने ये बयान किस आधार पर दिया यह तो वहीं जाने लेकिन उनके बयान पर गौर फरमाएं तो सियासी गलियारों में सवाल उठ रहे है कि यदि 2022 में भाजपा सत्ता में वापसी करती भी है और कांग्रेस तीसरे नम्बर की पार्टी बनी तो फिर उत्तराखंड में दूसरे नम्बर की पार्टी कोन बनेगी,धन सिंह रावत की बयान को थोड़ी देर के लिए सच भी मान लिया जाएं तो क्या उत्तराखंड में बीजेपी के बाद,आम आदमी पार्टी में से या यूकेडी फिर बसपा में से कोई दूसरे नम्बर की पार्टी बन सकती है। जो कांग्रेस तीसरे नम्बर पर आने की बात त्रिवेंद्र कैबिनेट के मंत्री कह रहे है,धन सिंह रावत से जब दूसरे नम्बर की पार्टी बनने का सवाल हमने किया तो धन सिंह रावत ने कहा कि ये काम मीडिया है कि वह पता लगाएं कि कोन सी पार्टी दूसरे नम्बर पर रहने वाली है।

अपनी सीट की भविष्यवाणी कर ले धन सिंह रावत – नेता प्रतिपक्ष

वहीं धन सिंह रावत के बयान पर नेता प्रतिपक्ष इंद्रा हृदेश का कहना है कि धन सिंह रावत हो सकता है ज्योतिषी हो जो भविष्यवाणी कर रहे है,लेकिन उनके बयान पर वही यही कहेंगे कि धन सिंह रावत अपनी पार्टी की सीटों की भविष्यवाणी करना छोड़े अपनी विधानसभा सीट की ही भविष्यवाणी करले कि उनकी क्या स्थिति है। लेकिन इतना वह कहना चाहती है कि 2022 में भाजपा की नहीं कांग्रेस की तीन तीहाई बहुमत के साथ सरकार बनने वाली है।

धन सिंह के बयान से सियासी गलियारों में उठ रहे है सवाल

उत्तराखंड की बात करें तो 2022 के विधान सभा चुनाव को लेकर भाजपा ने जहां तैयारिया बूथ स्तर से शुरू कर दी है,वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भी अपने नेतओं में 2022 के विधान सभा चुनाव को लेकर जोश भरने का काम कर रहें तो आम आदमी पार्टी दिल्ली माॅडल पर वोट मांगने का काम कर रहे है तो यूकेडी क्षेत्रिय दल होने के नाते अपनी खोई हुई जमीन तलाशने की कोशिश कर रही है। लेकिन सवाल यहीं है कि 2022 में विधान सभा चुनाव में पहले दूसरे की लड़ाई में कोन आगे रहेगा और तीसरे नम्बर पर भी कोई दल रहेगा। या फिर भाजपा कांग्रेस के बाद निर्दलीय का ही नम्बर तीसरे नम्बर पर 2017 की तरह रहेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!