शिक्षक बनने के योग्य डिग्री धारकों के TET परीक्षा में निराशाजनक प्रदर्शन,TET प्रथम में 19 प्रतिशत तो TET सेकेंड में 26 प्रतिशत के करीब अभियार्थी हुए पास

देहरादून। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर के द्वारा आयोजित की गई उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रथम एवं द्वितीय का परीक्षा फल घोषित कर दिया गया है, 24 मार्च को प्रदेश के 29 शहरों में 177 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में यूटीईटी प्रथम एवं द्वितीय पाली में यूटीईटी द्वितीय परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसके चौकाने वाले परिणाम देखने को मिले हैं। जी हां यूटीईटी प्रथम में मात्र 25.86 प्रतिशत अभियर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है तो वही यूटीईटी सेकंड में 18.4 प्रतिशत अभ्यार्थियों ने परीक्षा पास की है, यूटीईटी प्रथम में 42817 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें 39309 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें मात्र 10106 अभ्यर्थी पास हुए हैं, तो वही यूटीईडी सेकंड में 42570 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था,जिसमें 39180 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से महज 7230 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए है,यह परीक्षा बीएड और डीएलएड पास प्रशिक्षकों ने भी दी थी जो शिक्षक बनने की योग्यता रखते हैं, ऐसे में सवाल यह उठता है कि यूटीईटी पास करना उत्तराखंड में इतना कठिन है या फिर जिन अभ्यर्थियों ने बीएड या डीएलएड किया हुआ है उनका शैक्षिक योग्यता का स्तर इस तरह का नहीं है कि यूटीईटी की परीक्षा पास कर सकें कई अभ्यर्थी सालों से इस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं लेकिन वह इसे पास नहीं कर पाते हैं लेकिन अच्छी बात यह है कि अब शिक्षक बनने के लिए यह परीक्षा पास करनी आवश्यक होती है और यही वजह है कि जब से शिक्षक बनने के लिए यह परीक्षा अनिवार्य की गई है तब से सरकारी स्कूलों में योग्य शिक्षक भी मिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!