उत्तराखंड में आफत की बारिश,4 लोगों की मौत,कई लोग बताएं जा रहें है लापता
देहरादून। उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते और कई इलाकों में बादल फटने के चलते काफी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है,प्रदेश में कई सड़क मार्ग बंद हो चुके हैं, तो कहीं पर पुल टूटने की भी खबरें सामने आ रही है। आपदा सचिव रंजीत सिन्हा का कहना है कि प्रदेश में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है,तो 13 लोग लापता बताए जा रहे हैं । जबकि 12 गंभीर रूप से घायलों को एअरलिफ्ट के माध्यम से अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है। प्रदेश में भारी बारिश के चलते अब तक 34 मकान क्षतिग्रस्त भी हुए है तो 73 पशुओं की मौत की भी खबर है।