Wednesday, May 21, 2025
Latest:
सुर्खियां

डॉक्टर पंकज अरोड़ा को मिला देशभर में बेस्ट न्यूरो सर्जरी के लिए अवार्ड,अवार्ड मिलने पर मिल रही बधाइयां

देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ Neuro सर्जन डॉक्टर पंकज अरोडा को Neuro सर्जरी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए बुधवार को सम्मानित किया गया. श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्री महंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने डॉक्टर पंकज अरोड़ा को सम्मान मिलने पर बधाई दी. बुधवार को डायनमिक बिज़्नेस सल्यूशन, मुंबई की ओर से आयोजित ऑनलाइन वेबिनार में मेडिकल क्षेत्र के अलग अलग विभागों के 40 डॉक्टरों को इस सम्मान से नवाजा गया. उतराखंड से डॉक्टर पंकज अरोड़ा एकमात्र डॉक्टर हैं जिन्हें इस सम्मान के लिए चुना गया. डॉक्टर पंकज अरोड़ा श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में लंबे समय से जुड़े हुए हैं अब तक डॉक्टर पंकज अरोडा पंद्रह हजार से अधिक Neuro सर्जरी कर चुके हैं. इस अवसर पर डॉक्टर पंकज अरोडा ने इस सम्मान पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा के यह सम्मान पूरी डॉक्टर्स फ्रेटरनिटि का सम्मान है जो आगे भी हमें जन सेवा के लिए संबल प्रदान करेगा. श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार धवन, प्राचार्य डॉक्टर अनिल कुमार मेहता सहित डॉक्टरों व स्टाफ ने सम्मान पर हार्दिक खुशी व्यक्त की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!