हरीश रावत को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने दिया आंकड़ों से जवाब,क्या हरीश रावत लेंगे अब राजनीति से सन्यास

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के द्वारा प्रदेश में भाजपा सरकार पर  रोजगार के आंकड़ों को लेकर किए गए हमले पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का जोरदार पलटवार आया है, हरीश रावत ने ऐलान किया था कि यदि भाजपा की सरकार पिछले साढे 4 सालों में 3200 लोगों को रोजगार दिए जाने के आंकड़े पेश कर देगी तो वह राजनीति से संयास ले लेंगे। हरीश रावत ने बयान दिया था कि उन्होंने 32000 लोगों को रोजगार दिया जबकि भाजपा ने पिछले साढे 4 साल में 3200 लोगों को भी रोजगार नहीं दिया है। हरीश रावत के बयान पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि प्रदेश के एक कांग्रेसी नेता, आम जनमानस के उन्नयन के लिए किये गए कार्यों और युवाओं को दिए गए रोजगार के विषय में भाजपा सरकार पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहे हैं जो अत्यंत आश्चर्यजनक है। उन महानुभाव को बताना चाहता हूँ कि यदि मैं शिक्षा विभाग की ही बात करूं तो शिक्षा विभाग ने लगभग 10000 लोगों को रोजगार दिया है। जिसके आंकड़े निम्नवत हैं।

प्राथमिक शिक्षा में 1881 पदों पर नियुक्तियां दे दी गयी है तथा 2648 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया गतिमान है। माध्यमिक शिक्षा में सहायक अध्यापक एलटी के पदों पर 1818 पदों पर तैनाती दे दी गयी है तथा 1431 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया गतिमान है। प्रवक्ता पद पर 1414 पदों पर तैनाती दे दी गयी है तथा 571 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया गतिमान है। साथ ही गेस्ट टीचरों के 4410 पदों पर तैनाती दे दी गयी है।

इन आंकड़ों से प्रदेश की जनता के लिए आपका भ्रामक वक्तव्य धूमिल होता है। साथ ही आपको एक सुझाव देना चाहता हूँ कि आप, सन्यास लेने की बात करने बजाय अपने सूचनाओं के स्रोत, सही और मजबूत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!