शिक्षा मंत्री ने की थी घोषणा,महज 8 दिन में ही शहीद के नाम पर हो गया स्कूल का नाम
देहरादून । लेह लद्दाख मे शहीद हुए गौरी कला गांव के शहीद देव बहादुर को लेकर जो ऐलान उत्तराखंड सरकार ने वह पूरा हो गया है । जी हां शिक्षा विभाग की तरफ से शहीद के गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौरी कला का नाम शहीद श्री देव बहादुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय के नाम पर हो गया है, जिसको लेकर आदेश भी जारी हो गया है ।
शिक्षा मंत्री ने की थी घोषणा
आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शहीद के नाम पर प्राथमिक विद्यालय का नाम की घोषणा शहीद के गांव पहुंचकर की थी जिस पर तेज गति से विभाग में काम करते हुए बहुत कम समय में ही शहीद के नाम पर प्राथमिक विद्यालय का नाम रख दिया है । उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार शहीदों का सम्मान करने का जो वादा कर रही है वह बहुत तेजी से पूरे भी हो रहे हैं और शिक्षा मंत्री के द्वारा जो घोषणा शहीद के सम्मान के रूप में स्कूल का नाम पर रखने को लेकर की गई थी वह बहुत ही कम समय में पूरी हो गई है जिससे कहा जा सकता है कि उत्तराखंड किस त्रिवेंद्र सरकार में शहीदों का सम्मान बनाने की जो परंपरा तेजी से पूरी हो रही है उससे वास्तव में शहीदों को सम्मान मिल रहा है ।