बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी,सरकारी नौकरी के लिए आवेदन के साथ शुरू कर ले तैयारी

देहरादून । उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों व स्थानीय निकाय में वैयक्तिक सहायक, आशुलिपिक व लेखा लिपिक के 300 पदों पर भर्ती के लिए सोमवार को विज्ञापन जारी कर दिया है. जिसके तहत वैयक्तिक सहायक/आशुलिपिक के 158 और शहरी विकास विभाग के तहत स्थानीय निकायों (नगर निगम, नगर पालिका) में लेखा लिपिक के 142 पदों पर भर्ती की जाएगी. आयोग द्वारा जारी विज्ञापन में विभिन्न जानकारिया देने के साथ ही कहा गया हैं विज्ञापन में आयोग की दर्ज वेबसाइट पर भी ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं.

अधिनस्त सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बाडोनी ने बताया कि समूह ग के तहत वैयक्तिक सहायक/आशुलिपिक के 158 पदों के लिए और इसके अलावा आयोग ने शहरी विकास विभाग के तहत स्थानीय निकायों (नगर निगम, नगर पालिका) में लेखा लिपिक के 142 पदों पर भर्ती की जाएगी. आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार बेरोजगार युवा इन पदों के लिए 31 जुलाई से आवेदन कर सकेंगे. इसके अलावा 14 सितम्बर आवेदन की अंतिम तिथि होगी. इसके अलावा 16 सितंबर तक परीक्षा शुक्ल जमा करना होगा. और आयोग द्वारा दिसंबर में परीक्षा करवाई जाएगी. इन पदों के लिए चयन प्रकिर्या दो चरणों में की जाएगी पहले चरण में लिखित परीक्षा और दूसरे चरण में टाइपिंग टेस्ट के परीक्षण के आधार पर किया जाएगा.आयोग द्वारा जारी विज्ञापन में विभिन्न जानकारिया देने के साथ ही कहा गया हैं विज्ञापन में आयोग की दर्ज वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in पर भी ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!