शिक्षक दिवस पर शिक्षा मंत्री ने किया संवाद,शिक्षक बोले स्कूल खोलो सरकार,बच्चों से नहीं हो रहीं दूरी बर्दास्त
देहरादून। भारत के पूर्व राष्ट्रपति डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर 5 सितम्बर को शिक्षा दिवस मनाया जाता है। हर साल राष्ट्रपति के हाथों देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाता है। इस वर्ष भी शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित किया गया है। वहीं उत्तराखंड के दो शिक्षकों को आॅनलाईन माध्यम से राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। बोगश्वर जिले के जीएचएसएस के प्रधानाचार्य डाॅ केवलानंद कांडपाल और कालसी स्थित एकलव्य माॅडल आवासीय स्कूल की उप प्रधानाचार्य सुधा पैन्यूली को शिक्षक दिवस पर सम्मातिन किया है। जो प्रदेश के शिक्षकों के लिए भी गैरव की बात है। वहीं शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल बीबी रानी मौर्य,मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने प्रदेश के शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी है।
शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों से किया संवाद
शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने शिक्षक दिवस के अवसर पर जूम ऐप के जरिए प्रदेशभर के शिक्षकों के साथ संवाद किया है। वहीं शिक्षकों के साथ संवाद में शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय नई शिक्षा नीति को उत्तराखंड में लागू करने के लिए सुझाव मांगे है। जिस पर शिक्षकों ने अपने – अपने सुझाव नई शिक्षा नीति पर दिए है। शिक्षा मंत्री के संवाद में शिक्षकों से मिले सुझावों को नई शिक्षा नीति में शामिल किया जाएगा। वहीं शिक्षा मंत्री का कहना है कि शिक्षकों के द्धारा शिक्षक दिवस पर बहुत की अच्छे सुझाव प्राप्त हुए है,जिनको शिक्षा नीति में शामिल किया जाएगा। नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए टास्क फोर्स का भी गठन कर दिया गया है। जो नई शिक्षा नीति के पहलुओं पर अध्यन करने के साथ ही सुझाव भी लेगी।
शिक्षकों ने स्कूल खोलने की शिक्षा मंत्री से की मांग
शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के साथ शिक्षा मंत्री के संवाद में शिक्षकों ने जल्द स्कूल खोलने की मांग की,शिक्षकों का कहना था कि वह बच्चों से दूर नहीं रह सकते है। वहीं शिक्षकों के इस भाव को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन्हे शिक्षकों का ये भाव कि वह अपने बच्चों से ज्यादा समय तक दूर नहीं रह सकते है देखकर अच्छा लगा। लेकिन शिक्षा मंत्री का कहना है कि स्कूलों को खोलने के लिए केंद्र सरकार की गाईड लाईन का अनुपालन किया जाएगा।