शिक्षा मंत्री ने बोर्ड परीक्षा परिणाम किया जारी,उत्तीर्ण होने वाले छात्र – छात्राओं को दी शुभकामनाएं

देहरादून। आज उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर में उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित किया। बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण एवं श्रेष्ठता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा-2022 का कुल परीक्षाफल 82.63 फीसदी रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.74 एवं बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.38 रहा जबकि हाईस्कूल परीक्षा-2022 का कुल परीक्षाफल 77.47 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.12 एवं बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.06 रहा। दोनों बोर्ड परीक्षाओं में बालकों के मुकाबले बालिकाओं ने ज्यादा अंक हासिल किये।

हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार, टिहरी गढ़वाल के छात्र मुकुल सिल्सवाल ने कुल 99 प्रतिशत अंक हासिल कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया जबकि इण्टरमीडिएट परीक्षा में एस.वी.एम.आई.सी. मायापुर, हरिद्वार की छात्रा कु0 दिया राजपूत ने कुल 97 प्रतिशत अंक हासिल कर संयुक्त श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!