दून पुलिस के हथे चढ़ा फर्जी एसडीएम,15 लाख की ठगी को दे चुका था अंजाम

देहरादून। एसडीएम बनकर जमीन की खरीद-फरोख्त से लाखों की ठगी करने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है आपको बता दें की प्रेमनगर निवासी अश्वनी श्रीवास्तव ने फर्जी एसडीएम बनकर अपने चार साथियो ओर स्थानीय पटवारी के साथ मिलकर लगभग 15 लाख रुपए की धोकाधड़ी को अंजाम दिया  ।जिसके बाद प्रेम नगर थाने में मुकदमा दर्ज करते  हुए आरोपी अश्वनी कुमार को प्रेम नगर सुद्धोंवाला से गिरफ्तार किया । इससे पहले भी आरोपी फर्जी नौकरी दिलवाने के नाम पर कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार से जेल जा चुका है । आरोपी के पास से पांच अलग अलग कंपनियों के मोबाइल फ़ोन ओर बैंको की पासबुक, चेकबुक सहित कुछ धनराशि बरामद की गई है ।
ऐसे पकड़ में आया फर्जी एसडीएमआपको बतादे कि सौरभ बहुगुणा पुत्र अरविंद कुमार निवासी कोटडा संतौर, थाना प्रेमनगर, देहरादून के द्वारा थाना प्रेमनगर पर एक लिखित तहरीर दी गई कि अश्वनी कुमार श्रीवास्तव नाम के एक व्यक्ति के द्वारा वादी को कोटडा संतौर में खसरा नंबर 308 में जमीन दिलाने के नाम पर फर्जी एसडीएम बनकर अपने साथियों ड्राइवर पंकज शर्मा, कमल धामी, पिंकी तथा एक राजस्व उपनिरीक्षक (जिसके सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की जा रही है) के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा कर 15 लाखों रुपए ठग लेने संबंधी तहरीर के आधार पर थाना प्रेम नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 06/2021 धारा 419/420/406/120 बी भादवि बनाम अश्वनी कुमार श्रीवास्तव आदि पंजीकृत करते हुए विवेचना प्रारंभ की गई, जिसमें दौराने विवेचना आज दिनांक 11-01-2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक नगर महोदया के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रेमनगर पर गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस पतारसी/ सुरागरसी करते हुए मुकदमा उपरोक्त से संबंधित फर्जी एसडीएम बनकर धोखाधड़ी करने वाले मुख्य अभियुक्त अश्वनी कुमार श्रीवास्तव को सुद्धोंवाला से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से पांच अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन तथा अलग-अलग बैंकों की पासबुक, चेक बुक, फोटो आईडी एवं धनराशि बरामद हुए है, अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

पूछताछ का विवरण

पूछताछ के दौरान अभियुक्त अश्वनी कुमार श्रीवास्तव उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह अपने ड्राइवर पंकज शर्मा के साथ अक्सर तहसील के बाहर चक्कर लगाता रहता था, इसी दौरान पंकज शर्मा की मुलाकात मुकदमा वादी सौरभ बहुगुणा से हुई, जिसके द्वारा पंकज शर्मा को बताया गया कि उनकी कोटडा संतौर स्थित जमीन, जिसमें कुछ समस्या चल रही है, जिसके सिलसिले में वह तहसील में आया है। इसी बात का फायदा उठाकर पंकज शर्मा ने यह बात अश्वनी कुमार श्रीवास्तव को बताई, इसके बाद पंकज शर्मा ने पीड़ित सौरभ बहुगुणा को यह बताया कि अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, जो कि एसडीएम है, मैं उनकी गाड़ी चलाता हूं, वह आपका काम करा देंगे। इसके पश्चात किशन नगर चौक पर पीड़ित सौरव बहुगुणा के जीजा बलविंदर सिंह के ढाबे पर अक्सर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव और पंकज शर्मा खाना खाते थे और दोनों ने पीड़ित के जीजा बलविंदर सिंह को अपने विश्वास में ले लिया और कोटडा संतूर स्थित जमीन की पटवारी बुलाकर नपाई कराई, जिससे वादी सौरभ बहुगुणा को यह यकीन हो गया कि अश्वनी कुमार श्रीवास्तव एसडीएम है। इसके बाद सौरभ बहुगुणा की जमीन दिलाने को लेकर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव एवं पंकज शर्मा ने 20,00000/- रुपए का खर्चा बताया, जब पीड़ित द्वारा बताया गया कि एकदम से इतनी धनराशि वह नहीं दे सकता तो उक्त धनराशि को 4 बार में 5-5 लाख करके देने की बात पर सौरभ बहुगुणा राजी हो गया और अलग-अलग टाइम में सौरव बहुगुणा और उसके जीजा के द्वारा कुल 1500000/- रुपए अश्वनी कुमार श्रीवास्तव एवं पंकज शर्मा को दे दिए। अभियुक्त अश्वनी कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि उक्त 1500000 रुपए में से 500000 रूपये मैंने रखे तथा 1000000 रुपए पंकज शर्मा ने रख लिए,जब रुपए देने के बाद भी वादी सौरभ बहुगुणा को जमीन नहीं मिली तो उसे शक हुआ लेकिन तब तक अभियुक्तगण फरार हो चुके थे, जिसमें से अभियुक्त अश्वनी कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त अश्वनी कुमार श्रीवास्तव इतना शातिर था कि अक्सर अलग-अलग मोबाइल से कॉल करने के बाद अधिकांश समय पर अपने फोन स्विच ऑफ रखता था तथा घटना करने के बाद कुछ समय के लिए वहां से फरार होकर दूसरी जगह चला जाता है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त से अन्य व्यक्तियों के आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा डीएल की छाया प्रति प्राप्त हुई है, जिस संबंध में अभियुक्त ने बताया कि वह इन लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर भी इन लोगों से ठगी का प्रयास कर रहा था इसलिए यह दस्तावेज अभियुक्त ने अपने पास रखे हैं। अभियुक्त पूर्व में भी फर्जी नौकरी दिलवाने के नाम पर कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार से जेल जा चुका है।

बरामदगी माल

1- नकद 2,02,100/- रुपए
2- सैमसंग मोबाइल फोन मल्टीमीडिया-02
3- सादे कीपैड फोन-03
4- एटीएम एक्सिस बैंक -01
5- एटीएम केनरा बैंक 01
6- एटीएम यूनियन बैंक 01
7- चेक बुक कोटक महिंद्रा बैंक 01
8- चेक बुक एक्सिस बैंक 01
9- पासबुक एक्सिस बैंक( ब्लैंक) 01
10- आधार कार्ड अश्वनी कुमार श्रीवास्तव 01
11- विभिन्न लोगों के पैन कार्ड आधार कार्ड डीएल आदि छाया प्रति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!