28 दिनों से लापता GMVN कर्मचारी का नहीं लगा पता,पुलिस के हाथ भी नहीं लगा अब तक सुराग,पता लगाने वाले को 1 लाख का इनाम

देहरादून।  जौलीग्रांट के गढ़वाल मंडल विकास निगम के टूरिस्ट गाइड सुमन प्रकाश डोभाल 28 दिनों से पाता है। लेकिन पुलिस अब तक टूरिस्ट गाइड सुमन प्रकाश डोभाल का कोई पता नहीं लगा पाइ्र्र है। सुमन प्रकाश डोभाल 14 जुलाई से लापाता है। जिसकी रिपोर्ट परिजनों के द्धारा 16 जुलाई को दर्ज की गई थी। लेकिन सुमन प्रकाश डोभाल किस हाल में है कहा है न तो परिजनों को पता चल पा रहा है न की पुलिस पता लगा पाई है। 14 जुलाई को दोपहर ये बात कहकर कि वह घर पहुंच रहे तक से लेकर 28 दिनों के बाद वह घर अपने घर नहीं पहुंचे है,जिससे घर का रो – रो कर बुरा हाला है। हर पल घर वाले यही सोचते है कि वह किसी भी समय घर पहुंच जाएंगा और इसी इंतजार में वह 28 दिन गुजार चुके है।

ऋषिकेश बैराज में मिली थी गाड़ी

लपता सुमन प्रकाश डोभाल की गाड़ी ऋषिकेश बैराज में मिली थी,जिसमें उनका फोन पर्स भी वहीं मिला। चैंकाने वाली बात ये है कि उनके फोन की बैटरी फुल थी,लेकिन उनकी गाड़ी से फोन आॅफ मिला था। जिससे उनके घर वालों को आशंका है कि उनका किसी ने अपरहण किया । पुलिस के पास जब मामला गया तो पुलिस ने भी पहले मामले को सोसाइड से जोड़ कर देखा,लेकिन बैराज में आस पास पुलिस की खोज बीन के बाद हाथ कुछ न लगा,यहां तक कि बैराज में जब पुलिस से सर्चिंग आॅपरेशन चलाया जिसमे पुलिस को एक बाॅडी मिली । लेकिन वह किसी और कि थी,जिसके बाद पुलिस ने 7 दिन बाद यह मान लिया कि यह सोसाइड का मामला नहीं है,और पुलिस ने गुमशदगी का मामला मान लिया।

पता लगाने वाले को एक लाख रूपये का इनाम

इस पूरे मामले को लेकर अभी तक पुलिस के हाथ खाली है,लेकिन कई लोगों से पुलिस ने इस बीच पूछताछ भी की है। जिनकी संपर्क में सुमन प्रकाश डोभाल दो तीन दिनों से ज्यादा थे,खास बात ये है कि मोबाईल फोन नंबर की डिटेल से भी पुलिस के हाथ ज्यादा कुछ नहीं लग पाया है। परिजनों की माने तो उन्हे अपहरण का मामला नजर आ रहा है। और इसलिए उन्होने गुमशुदा सुमन प्रकाश डोभाल का पता देने या लगाने वाले को 1 लाख रूपये का ईनाम देने की घोषणा की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!