कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी होने पर गोदियाल का बड़ा बयान,हरीश रावत ने चुनाव लड़ने के दिये संकेत,हाईकमान को बताएं विकल्प
देहरादून। दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर 2 दिनों तक बैठकों का दौर चला है, जिसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि 70 विधानसभा सीटों पर टिकट बंटवारे को लेकर लगभग अंतिम सहमति बन चुकी है। वही शनिवार या रविवार सुबह तक प्रत्याशियों के नाम की पहली लिस्ट भी जारी हो सकती है।
हरदा ने दिए चुनाव लड़ने के संकेत
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि 70 विधानसभा सीटों पर टिकट बंटवारे को लेकर लगभग सहमति बन चुकी है, ज्यादातर विधानसभा सीटों पर एक नाम पर सहमति बन चुकी है,जबकि कुछ नामों पर दो या तीन या नामों सहमति बनी है। वही मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए हरीश रावत ने चुनाव लड़ने की भी संकेत दिए है, हरीश रावत का कहना है कि कुछ विकल्प उनके सामने हैं जो उन्होंने हाईकमान के सामने रखें । जैसे फाइनल आदेश हाईकमान का होगा उसका पालन वह करेंगे।