एलटी भर्ती परीक्षा को लेकर खुशखबरी,1 माह के भीतर विज्ञप्ति हो जाएगी जारी,शुरू करलें तैयारी

देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे युवाओं के लिए खुशखबरी है। राज्य में जल्द समूह ग के ढाई हजार पदों की भर्ती शुरू होगी। इसके लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए तैयारी कर रहा है। शिक्षा विभाग में एलटी टीचरों के 1200 पदों पर भर्ती होनी है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से विभिन्न विभागों में इंटरमीडिएट स्तर पर की कनिष्ठ सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर के 746 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। 22 जुलाई को इन पदों की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद आयोग की ओर से एलटी टीचर, सहायक लेखाकार, वैयक्तिक सहायक, प्रयोगशाला सहायक, मानचित्रकार, पटवारी, अमीन समेत अन्य पदों के लगभग 2500 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

1 माह में जारी हो जाएगी विज्ञप्ति

सेवा अधीनस्थ चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी का कहना है, कि शिक्षा विभाग के द्वारा आयोग को 1200 पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन 3 से 4 दिन पूर्व मिल चुका है,जिसको लेकर अब सेवा अधीनस्थ चयन आयोग विज्ञप्ति जारी करने को लेकर तैयारियां कर रहा है । हालांकि विज्ञप्ति कब तक जारी होगी ये उन्होंने साफ नही बताया है,लेकिन माना जा रहा है एक माह के भीतर एलटी के 1200 पदों पर विज्ञप्ति जारी हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!