उत्तराखंड आने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर,अब नहीं करना होगा आने के लिए आवेदन,नई गाइड लाइन जारी
देहरादून । कोरोना वायरस का खौफ कम होने के बाद उत्तराखंड में अब धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं। लॉकडाउन के समय लगाई गई कई पाबंदियों को अब हटाया जा रहा है। शनिवार को उत्तराखंड सरकार ने एक और गाइडलाइन (एसओपी) जारी की। इसमें 1 फरवरी से राज्य में सभी गतिविधियों को कुछ शर्तों के साथ अनुमति दे दी गई है। हालांकि कंटेनमेंट जोन को यह सुविधा नहीं दी गई है। इन इलाकों में पहले की तरह ही पाबंदी जारी रहेगी। गाइडलाइंस के मुताबिक, उत्तराखंड के भीतर और अन्य राज्यों से लोगों और माल की आवाजाही से रोक हटा ली गई है। अब परिवहन के लिए अलग से किसी भी तरह की अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी।
मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने यह एसओपी जारी की है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार कुंभ मेले के लिए कोरोना से बचाव उपाय के दिशा-निर्देशों को अलग से जारी किया जाएगा। यह स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से तय एसओपी पर आधारित होंगे। साथ ही, सभी जिलों के प्रशासन को कोविड-19 बचाव संबंधी जागरूकता अभियान चलाने के लिए आवश्यक कदम उठाने को भी कहा गया है। इसके अलावा, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए हैं। एसओपी के मुताबिक, सामाजिक, धार्मिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षिक, सांस्कृतिक आदि कार्यक्रमों में केंद्र सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से तय दिशा-निर्देशों के अनुसार ही लोग एकत्र हो सकेंगे।