सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर,एप हुआ लांच निःशुल्क में पढ़ाई के साथ कर सकते है तैयारी

देहरादून । शिक्षा मंत्री अरविंद के विधान सभा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को आज बड़ी सौगात मिली है,विद्या एजुकेशन के द्वारा उत्तराखंड के छात्रों के लिए एजूकेशन एप का विधिवत उदघाटन करने के साथ ही शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय की विधानसभा के छात्रों को मोबाइल फोन के साथ छात्रों की पढ़ाई के लिए विद्या एडुकेशन ऐप भी डाउनलोड करके दिया गया है। राजकीय इंटर कॉलेज दिनेशपुर विकासखंड गदरपुर उधमसिंह नगर में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय,उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम,उत्तराखंड भाजपा के संगठन महामंत्री अजय कुमार उत्तराखंड,विद्या एजूकेशन ऐप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव गोयल के द्वारा उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए निःशुल्क एप का उदघाटन किया गया। समारोह में जीआई सी एवं जी जी आई सी दिनेशपुर के छात्र छात्राओं, जिनके द्वारा अधिकतम अंक प्राप्त किये गये उनको मोबाइल हैंडसेट, जिसमें विद्या एजुकेशन एप प्रीलोडेड है का भी वितरण किया गया। उत्तराखंड समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ मुकुल कुमार सती का कहना है कि भविष्य में 2000 मोबाइल सेट का वितरण किया जाना है। समग्र शिक्षा, उत्तराखंड एवं विद्या एडुकेशन के मध्य इस हेतु एमओयू किया गया है। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए विद्या एजुकेशन एप निःशुल्क में उपलब्ध होगा एप के अंदर उत्तराखंड के कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए एनसीईआरटी का सिलेबस उपलब्ध है,साथ ही नेट और जेईई की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए भी तैयारी का सलेब्स और टिप्स ईपलब्ध है,प्रोजेक्टर के माध्यम से भी छात्रों को पढ़ाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!