प्रतापनगर क्षेत्र वासियों के लिए खुशखबरी,डोबरा-चांठी पुल पर जल्द होगी आवाजाही,पीएम करेंगे उद्घाटन

देहरादून । टिहरी जिले में बनने वाले डोबरा-चांठी सस्पेंशन ब्रिज (झूला पुल) का काम तकरीबन पूरा हो चुका है। इस पुल के बनने से ढाई लाख की आबादी की मुश्किलें कम हो जाएंगी। पुल के बनने से पहले जहां प्रतापनगर के लोगों को नई टिहरी बाजार पहुंचने में करीब पांच घंटे लगते थे, पुल बनने के बाद यह समय घटकर सिर्फ डेढ़ घंटे रह जाएगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा की स्थिति में भी सुधार होगा।दरअसल, टिहरी झील बनने के बाद से ही प्रतापनगर क्षेत्र जिला मुख्यालय से अलग-थलग पड़ गया। तब से लेकर आज तक स्थानीय लोगों को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी जरूरी सुविधाओं की भी दिक्कत है। आलम ये है कि क्षेत्र में जब कोई बीमार पड़ जाता है तो उसे समय पर इलाज नहीं मिल पाता। ऐसे में क्षेत्रवासियों के लिए यह पुल बेहद अहम है।वर्ष 2006 में इसका काम तो शुरू हुआ लेकिन कार्य कई बार बाधित हुआ।वर्ष 2018 में इसका काम पूरा होने को था तब इसमें तकनीकी खराबी आ गई। इस कारण इसके बनने में थोड़ा विलंब हुआ।

तीन अरब हो चुके है खर्च

अब इसका काम तकरीबन पूरा हो चुका है। सितंबर से इस पुल पर वाहनों के आवागमन शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस पुल पर अभी तक तीन अरब रुपये खर्च हो चुके हैं। इस पुल से एक बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा। इस कारण सरकार की नजरें भी इसके पूरा होने पर टिकी हुई हैं।

पीएम करेंगे उद्धघाटन

यह देश का सबसे लंबा झूला पुल भी है। यही कारण है कि प्रदेश सरकार इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कराना चाहती है.संभावना है इसके साथ ही प्रधानमंत्री ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के पहले स्टेशन योगनगरी, ऋषिकेश का भी लोकार्पण करेंगे। हालांकि अभी तय नहीं कि यह कार्यक्रम वर्चुअल आयोजित किया जाएगा, फिर कोविड-19 के कारण उपजे हालात के नियंत्रित होने के बाद विधिवत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!