उत्तराखंड से बड़ी खबर

देहरादून से दिल्ली आने जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर,आराम दायक सफर के साथ सुरक्षित यात्रा का मिला तौहफा

देहरादून। पहली बार देहरादून से दिल्ली रुट पर यात्री इलेक्ट्रिक बसों से आरामदायक सफ़र कर सकेंगे। उत्तराखंड परिवहन निगम को देहरादून से दिल्ली मार्ग पर चलाने के लिए पांच इलेक्ट्रिक बसें मिल गई हैं। परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सरकार ने इस ओर कदम बढ़ाया है। यह बसें सुपर लग्जरी श्रेणी की हैं,जिसमें आरामदायक सीटें, मोबाइल चार्जर, रीडिंग लाइट और अधिक लेग स्पेस है। इन बसों में इंजन ना होने के कारण वाहनों से कोई आवाज़ भी नहीं निकलती है। एक बस की क्षमता 45 यात्रियों की है। यह बस चार्जिंग होने के बाद लगभग 300 किलोमीटर तक चल सकती है। अभी तक इलेक्ट्रिक बसों का संचालन देहरादून शहर के भीतर सिटी बसों के रूप में ही हो रहा था। अब लंबी दूरी के मार्ग पर इलेक्ट्रिक बसों के संचालन में उत्तराखंड अग्रणी राज्यों में आ गया है। अगर इन पांच बसों का संचालन सफल होता है, तो आने वाले समय में राज्य के अंदर और अंतरराज्यीय मार्गों पर 50 और इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जाएंगी।

इलैक्ट्रोनिक बसों में क्या है खास
1. वर्तमान में उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा डीजल एवं सी०एन०जी० बसों का संचालन किया जा रहा है। पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने हेतु सरकार द्वारा विद्युत बसों के संचालन को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
2. उत्तराखण्ड परिवहन निगम के द्वारा परीक्षण के रूप में देहरादून-दिल्ली मार्ग पर 04 इलैक्ट्रिक बसों का संचालन आज दिनांक 15.10.2022 से प्रारम्भ किया जा रहा है।
उक्त बसे प्योर इलैक्ट्रिक बस है तथा इनमें शून्य प्रदूषण है।
3. उक्त बसे सुपर लक्जरी श्रेणी की है जिनमे आरामदायक सीटें, मोबाइल चार्जर, रीडिंग लाइट तथा अधिक लैग स्पेस उपलब्ध है।
4. इन बसों में इंजन न होने के कारण इन वाहनों से कोई ध्वनि भी नही होती है।
5. इन बसों में 45 यात्री एक साथ यात्रा कर सकते है।
6. इन बसों की क्षमता 300 किलोवाट है।
7. यह बस एक बार चार्जिग होने पर लगभग 300 किमी चल सकती है।
8. उक्त बस एक यूनिट विद्युत में लगभग एक किलोमीटर चल सकेगी।
9. मार्ग पर यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसलिए मार्ग के मध्य में भी फास्ट चार्जिंग की व्यवस्था की गयी है।
10. इलैक्ट्रिक बसों का संचालन वर्तमान में सिटी बसों के रूप में ही हो रहा है।
11. लम्बी दूरी के मार्ग पर विद्युत बसों के संचालन में उत्तराखण्ड परिवहन निगम एवं उत्तराखण्ड राज्य अग्रणी राज्यों में से एक है।
12 इस बस के प्रारम्भ होने से यात्रियों को देहरादून-दिल्ली मार्ग पर आरामदायक बस सेवा उपलब्ध होगी।
13. बस संचालन सफल होने पर राज्य के अन्दर एवं अर्न्तराज्यीय मार्गो पर 50 विद्युत क्सों
को संचालन किया जाना प्रस्तावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!