पीएम के दौरे को लेकर सरकार और भाजपा संगठन तैयारियां में जुटा,जन सभा को भी PM करेंगे संबोधित

देहरादून।  दीपावली से ठीक पहले 21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित बदरी केदार दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आज सुबह 7:30 बजे बदरीनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान मंदिर समिति के कर्मचारियों ने सीएम का हेलीपैड पर स्वागत किया। बदरीनाथ धाम पहुंचकर सीएम धामी ने जिलाधिकारी से मास्टरप्लान के तहत चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। साथ ही पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे से प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर सुरक्षा व्यस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। बता दें कि दिवाली से पूर्व माणा में प्रधानमंत्री मोदी सेना के जवानों को दीपावली की शुभकामना भी देंगे। मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बदरीनाथ मास्टर प्लान पर तेजी से काम चल रहा है और दिसंबर 2023 तक सभी काम खत्म करने का लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को यहां पहुंचेंगे और कुछ सड़कों और हेमकुंड रोपवे का शिलान्यास करेंगे। जिसके बाद पीएम मोदी केदारनाथ धाम भी जाएंगे जहां वह केदारनाथ केबल कार की आधारशिला रखेंगे। पीएम माणा गांव भी जाएंगे और स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

 

 प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पार्टी स्तर पर भी चल रही है तैयारी

 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पार्टी स्तर पर भी प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां की गई हैं जहां एक और प्रधानमंत्री केदारनाथ और बद्रीनाथ में पूजा-अर्चना करेंगे वहीं कई विकास कार्यो का भी शिलान्यास करेंगे जहां एक और प्रधानमंत्री की यात्रा धार्मिक है वही विकास के दृष्टिगत भी अहम साबित होगी प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से अगाध स्नेह है ऐसे में जब भी प्रधानमंत्री उत्तराखंड आते हैं तब कोई ना कोई सौगात जरूर देते हैं हमें उम्मीद है इस बार भी प्रधानमंत्री प्रदेश के विकास के लिए बेहतर सौगात देकर जाएंगे बद्रीनाथ में वह प्रवास करेंगे और उससे पहले बॉर्डर पर स्थित गांव माना में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे जिसको लेकर सरकार व संगठन दोनों के द्वारा प्रचार-प्रसार भी किया गया है पार्टी के कार्यकर्ता अभी से वहां पहुंच चुके हैं और वरिष्ठ पदाधिकारी व नेता गण इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुटे हैं जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत भी बद्रीनाथ में मौजूद है और आज सुबह तैयारियों का जायजा लेने स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी आये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!