सीआईएमएस कालेज की शानदार पहल,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता करा कर 39 छात्र छात्राओं को देंगे निःशुल्क उच्च
देहरादून। माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तराखंड द्वारा देहरादून के कुंआवाला में स्थित सीआईएमएस कॉलेज में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 19 वीं राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में प्रदेश के 12 जनपदों की टीमों ने हिस्सा लिया, और स्क्रीनिंग परीक्षा के बाद कुल 6 टीमों के बीच मुख्य क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें राजीव गांधी नवोदय विद्यालय संतूधार पौड़ी गढ़वाल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता 2024 को अपने नाम किया।
कार्यक्रम में सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने कॉलेज परिसर में सभी अतिथियों का स्वागत किया। और राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन अपने संस्थान में करने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग का धन्यवाद अदा किया। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा विगत 3 वर्षों से राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन उनके संस्थान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के सभी जनपदों की टीमें हिस्सा लेती हैं। उनका संस्थान केवल विजेता टीम को ही नहीं बल्कि क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों के छात्र छात्राओं को निःशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता के राज्य समन्वयक देवानंद देवली ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन का आरंभ 18 दिसंबर को लिखित परीक्षा के साथ हुआ, जिसमें 12 जनपदों की टीमों के लिए एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें 1 घंटे में 50 प्रश्न हल करने थे। उसके आधार पर 6 श्रेष्ठ टीमों का चयन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर 162 अंक लेकर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर चमोली, द्वितीय स्थान पर 151 अंक लेकर राजीव गांधी नवोदय विद्यालय संतुधार, पौड़ी गढ़वाल तृतीय स्थान पर राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा, उधम सिंह नगर 141 अंक, चतुर्थ स्थान पर ग्लोरियल पब्लिक स्कूल डीडीहाट पिथौरागढ़ 139, पंचम स्थान पर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लमगांव टिहरी गढ़वाल 95 अंक व छठे स्थान पर सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल गरुड़ बागेश्वर 90 अंक लेकर रहे। इस प्रकार उपरोक्त छः टीमें 19 दिसंबर को मुख्य क्विज प्रतियोगिता में शामिल हुई। मुख्य प्रतियोगिता छः राउंड बहुविकल्पीय राउंड, विजुअल राउंड, एक्टेंपोर स्पीच राउंड, वीडियो राउंड, रैपिड फायर राउंड व बजर राउड द्वारा आयोजित की गई।
यह प्रतियोगिता माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड द्वारा प्रतिवर्ष राज्य स्थापना के अवसर पर आयोजित की जाती है। सर्वप्रथम 2001 में शिक्षा में इस नवाचार का सृजन राजकीय इंटर कॉलेज रानी पोखरी देहरादून में कार्यरत शिक्षक देवानंद देवली ने अपने विद्यालय से आरंभ किया इस प्रतियोगिता में विद्यालय के तत्कालीन प्रधानाचार्य शिव प्रसाद सेमवाल व अतुल सेमवाल द्वारा मार्गदर्शन किया गया। देवानंद देवली अपने पिता उर्वीदत देवली की स्मृति में विद्यालय ब्लॉक व जनपद स्तर पर चल वैजन्ती ट्रॉफी, पुरस्कार आयोजित करते आ रहे हैं। प्रतियोगिता से प्रभावित होकर तत्कालीन शिक्षा निदेशक एन एन पी पांडे जी ने वर्ष 2006 से प्रतियोगिता को राज्य स्तरीय स्वरूप प्रदान किया।
2007 में प्रतियोगिता को राज्य स्थापना से जोड़ दिया गया। प्रतियोगिता की महत्वपूर्ण उपलब्धि रही कि कोविड काल में विभाग की एकमात्र प्रतियोगिता जिसे ऑनलाइन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में स्थित वर्चुअल लैब के माध्यम से आयोजित किया गया जिसमें पिथौरागढ़ की टीम प्रथम रही। टीम को ट्रॉफी मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत द्वारा दी गई।
2018 में प्रतियोगिता में तत्कालीन उत्तराखंड के मुख्य सचिव व वर्तमान में लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह मुख्य अतिथि रहे। जिन्होंने प्रतियोगिता की मुक्त कंठ से प्रशंसा करी व प्रतियोगिता को प्रतिवर्ष राज्य स्तर पर देहरादून में आयोजित किए जाने का सुझाव दिया।
राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. एस. बी जोशी व विशिष्ट अतिथि अपर निदेशक पदमेन्द्र सकलानी, उप निदेशक रमेश सिंह तोमर रहे। मुख्य क्विज प्रतियोगिता का संचालन डॉ. सुशील राणा व जितेन्द्र बिष्ट ने किया। मुख्य क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजीव गांधी नवोदय विद्यालय संतुधार पौड़ी गढ़वाल की रहा जिसके प्रतिभागी कुमारी कुमारी, समृद्धि, ध्रुव रावत रहे उन्होंने 196 अंक प्राप्त करें । द्वितीय स्थान अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर रहा जिसकी प्रतिभागी समीर, कुमारी हेमा नेगी कुमारी रजनी ने 193 अंक प्राप्त करें। तृतीय स्थान अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लमगांव टिहरी गढ़वाल का रहा जिसके प्रतिभागी अतुल रतूड़ी, दिव्यांशु पावर व ऋषभ बिश्नोई 133 अंक प्राप्त करें।