जनपद देहरादून कार्यकारिणी अध्यक्ष कुलदीप कण्डारी व मंत्री अर्जुन पंवार की अगुवाई में निदेशालय के सभी गेट पर तालाबन्दी कर विरोध प्रदर्शन,23 वर्षों में पहली बार हुआ कुछ ऐसा पहली बार

देहरादून।  ननूरखेड़ा देहरादून स्थित निदेशालय में राजकीय शिक्षकसंघ उत्तराखंड के आव्हान पर निदेशालय तालाबंदी में समस्त स्तरों के पदाधिकारी एवं विभिन्न शाखाओं के हज़ारों सदस्य सम्मिलित हुए। अपनी 35 सूत्रीय मांगों के आश्वासन के बावजूद तीन माह बीत जाने पर भी कोई कार्यवाही न होने पर प्रातः 9 बजे शिक्षक संघ की जनपद देहरादून कार्यकारिणी अध्यक्ष कुलदीप कण्डारी व मंत्री अर्जुन पंवार की अगुवाई में निदेशालय के सभी गेट पर तालाबन्दी कर विरोध प्रदर्शन की शुरुआत की गई। उत्तराखंड गठन के बाद यह पहला मौका था जब तालाबन्दी का असर इस कदर हुआ कि तय समय तक परिंदा भी निदेशालय के भीतर नहीं घुस पाया। 23 वर्ष में पहली बार ऐसा देखने मे आया कि शिक्षकसंघ खुद ही विभाग को बंद करने पर मजबूर हो गए हों। दरअसल मा0 मंत्री जी के द्वारा 04 माह पूर्व शिक्षकों की मांगे मान ली गयी थी, किंतु आज तक एक भी मांग पर शासनादेश जारी न होने के कारण आम शिक्षक एवं संगठन में आक्रोश है। फलस्वरूप 27 सितम्बर से सातवें चरण के पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज तालाबन्दी की कार्यवाही की जानी थी। जिसके अनुसार शिक्षकसंघ के द्वारा तय कार्यक्रम को अंजाम दिया गया, शिक्षा अधिकारियों के अनुसार शासकीय कार्य मे बाधा से छात्र हित प्रभावित होने , तथा बिन बताए जबरन संगठन द्वारा तालाबन्दी किये जाने की बात कही गयी। इस पर प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने अधिकारियों के इस बयान को हास्यास्पद बताया, कहा कि 27 सितम्बर से चल रहे आंदोलन के पत्र में स्पष्ट उल्लेख है, कि मांगे न माने जाने पर चरणबद्ध आंदोलन विभिन्न तिथियों में होगा। जिसमे 06 नवम्बर को तालाबन्दी तय थी। किंतु छात्र हित की किसी भी विभागीय अधिकारी या सरकार को चिंता होती तो मांगो पर अब तक अमल हो जाता। 3 नवम्बर को विधिवत तालाबन्दी की सूचना भी विभाग को दी गयी, बावजूद विभाग द्वारा कोई भी सकारात्मक कार्यवाही देखने को नही मिली। संगठन छात्र हित के मुद्दों पर ही खड़ा है। और केवल पदाधिकारियों के साथ आंदोलनरत है, अगर विभाग का ऐसा ही रुख होगा तो आगे उग्र आंदोलन से इनकार नही किया जा सकता।

 

आज तालाबन्दी के बाद लगातार ताला खोलने का प्रयास किया गया, किंतु शिक्षक संगठन ने एक न चलने दी, जिसके चलते आज दिनभर कार्य बहिष्कार जारी रहा। विभागीय अधिकारी निदेशक सीमा जौनसारी एवं अपर निदेशक मुकुल सती  के द्वारा पुलिस बल के साथ जबरन ताला खोलने की कोशिश की गई, जिसको संघनिष्ठ, संघर्षशील, जुझारू कर्मठ, सदस्यों द्वारा विफल कर दिया गया। लगातार नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन चलता रहा, जिसकी गूंज से सम्पूर्ण निदेशालय में दिन भर हलचल बनी रही। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा कि जब निदेशालय से किसी प्रकार का कोई निर्णय ही नहीं होना है, तो ऐसे में निदेशालय का कोई औचित्य नहीं, उनके द्वारा बताया गया कि आज एक दिवसीय तालाबंदी के बाद कल दिनांक 7 नवंबर 2023 से विद्यालय स्तर पर शिक्षक केवल शिक्षण कार्य करेंगे एवं अतिरिक्त कार्यों का बहिष्कार करेंगे, यदि फिर भी सरकार कोई निर्णय नहीं लेती, तो 17 नवम्बर से समस्त प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाचार्य अपना प्रभार छोड़ देंगे। महामंत्री रमेश पैन्यूली ने कहा कि सरकार से वार्ता का क्रम फिर भी जारी रहेगा। विद्यालय स्तर पर अतिरिक्त कार्य बहिष्कार व विरोध तब तक जारी रहेगा, जब तक की संगठन की मांगों को नहीं माना जाता। इस तालाबन्दी कार्यक्रम में प्रान्त संरक्षक उपाध्यक्ष राज कुमार चौधरी, सयुक्त मंत्री जगदीश बिष्ट, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सजवान, मीडिया प्रभारी प्रणय बहुगुणा, राजमोहन रावत, कुमाऊँ मण्डल अध्यक्ष गोकुल सिंह मार्तोलिया, मंत्री रविशंकर गुसाईं, गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल , मंत्री हेमंत पैन्यूली, क्रोधरा नेगी, सपना तोमर, यशपाल राणा, गीतांजली जोशी, यशपाल राणा, ज़िला अध्यक्ष देहरादून कुलदीप कंडारी, मंत्री अर्जुन पंवार ,पौड़ी ज़िला अध्यक्ष बलराज सिंह ,मंत्री बिजेंद्र बिष्ट, रुद्रप्रयाग ज़िला अध्यक्ष नरेश भट्ट ,मंत्री आलोक रौथाण, चमोली ज़िला अध्यक्ष प्रदीप भंडारी , मंत्री प्रकाश चौहान, उत्तरकाशी ज़िला अध्यक्ष अतोल सिंह, मंत्री बलवंत सिंह, टिहरी जिला मंत्री बुद्धि प्रसाद भट्ट, अल्मोड़ा ज़िला अध्यक्ष भारतेन्दु जोशी, मंत्री भुवन चिलवाल , नैनीताल जिलाध्यक्ष विवेक पांडेय, ऊधमसिंह नगर ज़िला अध्यक्ष दीपक शर्मा , मंत्री राजकुमुद पाठक, ज़िला अध्यक्ष पिथौरागढ़ भूपेंद्र भंडारी, मंत्री प्रवीण रावल, बागेश्वर जिलाध्यक्ष गोपाल पंत, चम्पावत जिलाध्यक्ष जगदीश अधिकारी, मंत्री इंदुवर जोशी, सहित विमल चौहान, देहरादून जनपद से प्रांतीय/ मण्डल/जनपद/ ब्लॉक पदाधिकारियों में मक्खन लाल शाह, सपना तोमर, क्रोधरा नेगी, बॉबी भंडारी, यशपाल राणा, विजय बडोनी, जगदीश चौहान, जय सिंह चौहान, प्रदीप चौधरी, राजेश गैरोला, देवेंद्र सगोई, प्रमिला रानी, शिशुपाल कण्डारी, भास्कर रावत, विजयलक्ष्मी पुरोहित, ब्लॉक अध्यक्ष अनिल राणा,विनोद मैखुरी,संजय नैथानी, ब्लॉक मंत्री ममराज चौहान, हेमंत कठैत, शिव कुमार शुक्ला, चंडी प्रसाद नौटियाल,शांति प्रसाद भट्ट , कमल किशोर मिश्रा, सहित डोईवाला से मोहन लाल रणाकोटी, कालसी से वीरेन्द्र चौहान, ज्ञान प्रकाश सिलस्वाल, जगदीश रावत, राकेश शर्मा, चकराता से लक्ष्मण नौटियाल, किरणपाल सिंह, राजेन्द्र चौधरी,मनोज डोभाल, सपना राणा, सहसपुर से राघवेंद्र नारायण, रायपुर से सुभाष झलड़ियाल, नागेंद्र पुरोहित, दीपेश रतूड़ी, प्रदीप बहुगुणा, धृपाल रौतेला, कुसुम बर्त्वाल, यतेन्द्र नेगी, पंकज गैरोला उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!