यू ट्यूब पर लौट आया गुलाबी शरारा,उत्तराखंड ही नहीं देश और दुनियां में धमाल मचा चुका है गाना

देहरादून। उत्तराखंड ही न​हीं देश विदेश के लोगों की पसंद बन चुके कुमाऊंनी गीत फिर से धमाल मचाने यू ट्यूब पर लौट आया है। इस गाने को अब तक 14 करोड़ से अधिक लोगों ने पसंद किया है। शनिवार शाम को यूट्यूब पर गुलाबी शरारा दोबारा सर्च होने लगा। जिसके बाद से प्रशंसकों में खासा उत्साह नजर आया। गीत के वापस आने पर लोकगायक इंदर आर्या का कहना है कि यह उनका नहीं पूरे उत्तराखंड का गीत था। जिसे देश दुनिया के लोगों ने पसंद किया। उन्होंने इस पूरे प्रकरण पर समर्थन के लिए उत्तराखंड के साथ ही देश के अन्य लोगों का शुक्रिया अदा किया।

अगस्त 2023 में यंग उत्तराखंड चैनल पर गुलाबी शरारा गीत लांच हुआ। इस गीत ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 14 करोड़ से अधिक लोगों की पसंद बन गया। इस गानें पर लाखों लोगों ने रील बनाई। कई हस्तियों ने इस गाने पर रील बनाकर इसे खूब पसंद किया और वायरल किया।

इसके बाद देखते ही देखते ये सुपरहिट हो गया। लेकिन हाल ही में यूट्यूब से इस गीत को पुराने गीत ने स्ट्राइक दे दी। पुराने गढ़वाली गीत की धुन की कॉपी होने की वजह से यूट्यूब ने इस गीत को हटा दिया। इसके बाद पूरे उत्तराखंड में इसको लेकर काफी विवाद भी हुआ। कई​गढ़वाली सिंगर इसको लेकर निशाने पर आ गए। इंटरनेट मीडिया में लोकगायक इंदर आर्या के समर्थन में मुहिम छिड़ गई। अब गाने के वापस लौट आने पर लोगों में खासा उत्साह है। साथ ही लोग जमकर बधाइयां दे रहे हैं।

बता दें कि देश विदेश की​कई नामी हस्तियां पर गाने पर थिरकती हुई नजर आ चुकी हैं। इस गीत को उत्तराखंड के लोकगायक इंदर आर्य ने आवाज दी है। इंदर ने 20 साल तक होटल में शेफ की नौकरी की। इंदर बताते हैं कि करीब 15 साल तक उन्होंने राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के कई होटलों में बतौर शेफ काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!