हरक ने कहा मैं बहुत जिद्दी हूँ,अब अजीत डोभाल और राजनाथ सिंह से करूंगा बात
देहरादून। कोटद्धार से विधायक और त्रिवेंद्र कैबिनेट में मंत्री हरक सिंह रावत इन दिनों काफी चर्चाओं में है,चर्चाओं की वजह कर्मकार कल्याण बोर्ड में हुए घोटाले के सवालों को लेकर हरक सिंह चर्चाओं में है।
वहीं कोटद्धार में जिस अस्पताल की नीव मेडिकल काॅलेज के रूप में रखी गई थी,उस अस्पातल को हरक सिंह रावत ईएसआई अस्पातल के रूप में निर्माण कराना चहा रहे थे,लेकिन कर्मकार कल्याण बोर्ड के द्धारा जिस एजेंसी को ईएसआई अस्पताल के निर्माण के लिए 20 करोड़ रूपये दिए गए थे,उस एजेंसी ने 18 करोड़ रूपये वापस कर दिए है,एसे में हरक सिंह रावत को बड़ा झटका भी अस्पताल के निर्माण कराने को लेकर लगा है। लेकिन हरक सिंह रावत का कहना है कि वह बहुद जिद्दी है,और वह मंत्री या विधायक रहें या न रहें जनता से जो उन्होने वादा किया है उसको वह पूरा करेंगे और अब कोटद्धार में मेडिकल काॅलेज बने इसके लिए वह मजबूत पैरवी करेंगे,हरक सिंह रावत का कहना है कि कोटद्धार में मेडिकल काॅलेज के निर्माण में इस लिए दिक्कत आ रही है क्योंकि नियमों के तहत एक जिले में दो मेडिकल काॅलेज नहीं बन सकते है,पौड़ी जिले के श्रीनगर में पहले से मेडिकल काॅलेज है,लंेकिन हरक सिंह रावत का कहना है कि कोटद्धार में मेडिकल काॅलेज के निर्माण लिए वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकर अजीत डोभाल,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात करेंगे।