हरदा ने केजरीवाल को दिया अपने खास अंदाज में जवाब,कहा – उत्तराखंड से ज्यादा महंगी बिजली दिल्ली में

देहरादून। उत्तराखंड में फ्री बिजली देने को लेकर इन दिनों सियासत बिजली के मीटर की भांति घूम रही है, आम आदमी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जहां पहले ही फ्री बिजली 2022 में सरकार आने पर देने का ऐलान कर चुके थे। वही हरक सिंह रावत जिन्होंने ऊर्जा मंत्री बनते ही इस बात का ऐलान कर दिया की फ्री बिजली के लिए 2022 का नहीं बल्कि कुछ महीनों का इंतजार कीजिए,और इसी ऐलान के साथ हरक सिंह रावत ने घोषणा भी कर दी कि सरकार 100 यूनिट तक निशुल्क बिजली फ्री में देगी । जबकि 200 यूनिट तक 50 प्रतिशत बिजली का बिल देना होगा। लेकिन हरक सिंह के इस ऐलान से विपक्षी पार्टियां में खलबली सी मच गई । वहीं अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड पहुंचकर 2022 में सरकार आने पर उत्तराखंड वासियों को 300 यूनिट तक निशुल्क बिजली देने का ऐलान किया है, जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का भी पलटवार आया है हरीश रावत का कहना है कि अगर बिजली की दरें देखी जाए तो उत्तराखंड से महंगी बिजली दिल्ली में मिलती है, इसलिए बजट की तुलना की जाए तो जिस दिन दिल्ली का बजट उत्तराखंड के बराबर हो जाएगा उस दिन कांग्रेश 400 बिजली यूनिट तक फ्री दे देगी हरदा ने क्या कुछ पोस्ट की है,वह इस प्रकार है।

श्री केजरीवाल उपवाच्:! #उत्तराखंड में 300 यूनिट बिजली प्रति परिवार फ्री देने का वादा। #दिल्ली में मुख्यमंत्री के रूप में श्री Arvind Kejriwal जी का यह दूसरा टर्म है और वहां लोगों को केवल 200 यूनिट तक #बिजली फ्री दी जा रही है। 200 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने पर पूरा बिल वसूल किया जाता है। सनद रहे दिल्ली में वाणिज्यिक पर 7 रुपया 75 पैसा पर यूनिट बिजली का बिल वसूला जाता है, जबकि उत्तराखंड में 5 रुपया 80 पैसा देना पड़ता है। फिर दिल्ली की आमदनी और उत्तराखंड की आमदनी का कोई मुकाबला नहीं है। यदि उत्तराखंड का बजट भी दिल्ली के #वार्षिक_बजट के बराबर हो तो #कांग्रेस 400 यूनिट तक बिजली का बिल माफ कर देगी। राज्य के संसाधनों को देखकर हमारा वादा है कि सत्ता में आने के वर्ष 100 यूनिट और दूसरे वर्ष में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!