हरीश रावत ने शुरू किया 24 घण्टे का धरना,अंकिता हत्या कांड में VIP गेस्ट का नाम उजागर करने और सीबीआई जांच की मांग
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अंकिता हत्याकांड में वीआईपी के नाम के खुलासे की मांग को लेकर देहरादून स्थित गांधी पार्क में आज दोपहर 12 बजे से अगले 24 घंटे के लिये धरने पर बैठ गए है,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहना है की भाजपा सरकार अपराधियों को बचाने का प्रयास कर रही है। जब अंकिता भंडारी ने अपने दोस्त को व्हाट्सएप मैसेज में लिखा कि मुझ पर वीआईपी को विशेष सेवा देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। वनंत्रा रिजॉर्ट के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर वीआईपी का पता लगाना चाहिए,साथ ही अंकिता भंडारी का बलिदान संघर्षपूर्ण बलिदान है और मेरा यह पूरा धरना अंकिता भंडारी को समर्पित है। हरीश रावत का कहना है कि सरकार वीआईपी गेस्ट के नाम को उजागर करे साथ ही पूरे मामले की सीबीआई जांच की जाए।