मानवाधिकार संरक्षण समिति शिक्षा विभाग के साथ मिलकर चलाएगी नशे के खिलाफ अभियान,नशे के खिलाफ सभी शिक्षण संस्थाओं को आगे आना होगा- ललित जोशी

देहरादून।  प्रदेश के स्कूली छात्र-छात्राओं में नशे की प्रवृत्ति को रोकने के उद्देश्य से मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून प्रदीप रावत की अध्यक्षता में मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून कार्यालय सभागार में राजकीय माध्यमिक शासकीय/अशासकीय विद्यालयों में संचालित एन.सी.सी. के एन.सी.सी. अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में छात्र-छात्राओं में नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए विद्यालयो मेें एक नशा मुक्ति सेल गठित कर एन.सी.सी. कैडेटों के माध्यम से विद्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में नशे के विरूद्ध जन जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून प्रदीप रावत ने कहा कि विद्यालयों में स्वच्छता ही सेवा एवं स्वच्छ विद्यालय सुन्दर विद्यालय एवं बच्चों को एक श्रेष्ठ अनुशासित नागरिक बनाने के लिए मौलिक गुणों की नितान्त आवष्यकता है, इसके लिए सभी सहयोगी एन.सी.सी. अधिकारियों को प्रार्थना सभा में अनुशासन पर विशेष जोर दिया जाए। विद्यालयों में सडक सुरक्षा के नियमों का अनुपालन, प्लास्टिक मुक्त विद्यालय एवं आपदा प्रबन्धन पर विशेष जोर दिया जाए।

बैठक में मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्ट्राचार निवारक समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ललित मोहन जोशी भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि राष्ट्र का निर्माण तब सार्थक होगा जब हमारी युवा पीढ़ी नशे से बचेगी, इसके लिए सभी सरकारी और निजी स्कूलों को आगे आना होगा जिसमें सजग इंडिया की टीम स्कूलों में नशे के ख़िलाफ़ जनजागरूकता अभियान चलाने एवं युवा संवाद करने हेतू सदैव तत्पर है। एडवोकेट जोशी विगत 15 से अधिक वर्षों से नशे के खिलाफ जन-जागरूकता अभियान चला रहे हैं, वह स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचकर उनसे सीधा संवाद करते हैं और नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्हें नशे से दूर रहने हेतु जागरूक करते हैं। वह अब तक 7 लाख से अधिक युवाओं से संवाद कर चुके हैं। ललित जोशी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आश्वासन दिलाया कि विद्यालयों मे नशामुक्त अभियान चलाने के लिए जिस प्रकार की भी आवष्यकता पडेगी, उसके लिए वे प्रतिबद्ध हैं।

कार्यक्रम में रिटायर्ड कमांडर भगवान सिंह रावत द्वारा भी नशामुक्त जागरूकता अभियान के लिए अपने विचार एवं कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। नशे के विरूद्ध जागरूकता अभियान चलाने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाई गयी, जिसमें सभी पूर्व सैनिकों एवं एन.सी.सी. अधिकारियों ने कार्यक्रम में दिए गए कार्ययोजना के सम्बन्ध में आपस में समन्वय स्थापित करते हुए छात्र एवं विद्यालय हित में कार्य करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी जसपाल सिंह नेगी प्रधानाचार्य रा.इ.का. होरावाला पूर्व नेवी ऑफिसर केदार सिंह नेगी, अनूप रावत एवं मेजर सुशील रावत, कैप्टन रविन्द्र नेगी, मनोज पोखरियाल, सुनीता बिजल्वाण, सुषमा श्रेत्री, आदि लगभग 35 सहयोगी अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!