प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती नहीं हुई निरस्त,तो कई शिक्षक नेता देंगे अपने पद से इस्तीफा,28 अगस्त को होने वाली बैठक पर भी नजर

हल्द्वानी। एल. टी. संघर्ष समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हल्द्वानी में सम्पन्न हुई। बैठक में एक श्वर से सर्वसम्मति से प्रधानाचार्य सीधी भर्ती को निरस्त करने तथा शत प्रतिशत पदोन्नति (एल.टी. से प्रवक्ता तथा हेड‌मास्टर पदों पर) करने का प्रस्ताव पास किया गया।

 

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के
लिए एल.टी संवर्ग में कार्यरत शिक्षकों को अर्ह नहीं माना जा रहा है जो कि समानता नही है। बैठक में यह भी तय किया गया कि दिनांक 28 अगस्त को प्रस्तावित प्रान्तीय बैठक में प्रान्तीय कार्यकारणी कोई संघर्ष या आन्दोलन का ऐलान करती है तो एल.टी. संघर्ष समिति पूर्ण रूपेण प्रान्तीय कार्यकारिणी को सहयोग करेगी अन्यथा कि स्थिति में संघर्ष समिति आगामी आन्दोलन हेतु निर्णय लेगी। यह भी तय हुआ कि प्रधानाचार्य सीधी भर्ती पर अभी तक जो भी याचिकाएं न्यायालय में लगी हैं,उन सभी की संघर्ष समिति अपने स्तर से विवेचना कर एक नई याचिका तथ्यों व साक्ष्यों के साथ उच्च न्यायालय में दायर करेगी। इसके अतिरिक्त संघर्ष समिति ने सरकार व शासन से वार्ता हेतु भी एक उपसमिति और शिष्टमण्डल का गठन किया है। बैठक में उपस्थित जनपद अध्यक्ष डा. विवेक पाण्डेय और जनपद मंत्री पिथौरागढ़ प्रवीण ने घोषणा कि यदि प्रधानाचार्य सीधी भर्ती निरस्त नहीं हुई तो वे अपने पद से त्यागपत्र दे देगें। 

 

बैठक में गढ़वाल मण्डल से पूर्व मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र राणा, जनपद मंत्री टिहरी डा. बुद्धि प्रसाद भट्‌ट, अध्यक्ष दुगड्‌डा संजय रावत, ब्लाक अध्यक्ष दशौली नरेन्द्र रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष पौड़ी जयदीप रावत,पूर्व मंत्री पौड़ी मनमोहन चौहान, पूर्व मंत्री टिहरी लक्ष्मण रावत, उपाध्यक्ष पौड़ी मनोज काला, रुप्रयाग से मातबर बिष्ट,चमोली से धर्म सिंह चौहान, पूर्व प्रान्तीय महामंत्री डा. सोहन सिहं माजिला,ब्लाक अध्यक्ष
हल्दवानी हरीश पाठक, कुमाऊं मण्डल उपाध्यक्ष महेन्द्र पटवाल, कृष्णा विष्ट, रेखा धानिक, संयुक्त मंत्री डा. ममता जोशी पाठकः, जनपद अध्यक्ष, नैनीताल डा. विवेक पाण्डेय, मंत्री, नमीता पाठक, संगठन मंत्री, उधम सिंह नगर छत्रपाल सिंह, पिथौरागढ़ प्रवीण रावल, संयुक्त मंत्री मोहित बिष्ट
ब्लाक अध्यक्ष राजू मेहरा अल्मोड़ा, पूर्व मण्डलीय मंत्री डा. कैलाश डोलिया, कन्नू जोशी पूर्व मंडलीय मंत्री,चम्पावत से रवि बगोटी, पल्लव जोशी, रज्जन कफलतिया,, ऊधम सिंह नगर से ब्लाक अध्यक्ष काशीपुर राकेश यादव, मंत्री जमुना
पटवाल, न बाजपुर अध्यक्ष बिरेन्द्र सिंह,शर्मेंन्द्र सिंह, जसपुर अध्यक्ष कौशल चौधरी, डी. एन. भट्ट, विवेक पावर, मुराद शाह, पान सिंह मेहता, विवेक पंवार पूर्व कोषाध्यक्ष, रामनगर मंत्री अनिल कड़ाकोटी, जिला संयुक्त मंत्री नैनीताल तिलोक बृजवासी, गिरीश कराण्डपाल, प्रकाश मेहता, ललित फर्त्याल,, वन्दना चौधरी, रुपा दुमागा, नवीन चतुर्वेदी ,हेम पांडे, शरद दीक्षित, पुष्पेष सांगा, जिला कोषाध्यक्ष डा. दिनेश
जोशी, दीपक सनवाल, नरेन्द्र पटवाल , प्रकाश मेहता कुशाल मेहरा,उपस्थित रहे, शीशपॉल टीहरी, राजेश भट्ट, प्रमोद सैनी, डाक्टर प्रमोद भट्ट , धर्म सिंह चौहान चमोली, गिरीश पानेरू, मातवर बिष्ट, रुद्रप्रयाग, गिरीश जोशी जिला उपध्यक्ष अल्मोड़ा दिनेश पंत, डाक्टर दिनेश कर्नाटक, सहित सैकड़ों शिक्षक व शिक्षिकाए उपस्थित थी। संचालन पूर्व जिला उपाध्यक्ष अल्मोडा कुलदीप जोशी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!