पिथौरागढ़ में 10 में दूसरी फटा बादल,6 मकान छतिग्रस्त 2 लोगों के लापता होने की सूचना
पिथौरागढ़- जिले में बीते दस दिनों में आज फिर बादल फटने की घटना हुई है। इस हादसे में 5 से 6 मकानों के छतिग्रस्त होने व 2 लोगों के दबे होने की सूचना है। sdrf मौके के लिए रवाना हो गयी है।जनपद पिथौरागढ़ से कॉलर द्वारा बताया कि झूला गांव जनपद पिथौरागढ़ थाना क्षेत्र नाचनी मदकोट मुनस्यारी रोड पर बादल फटने की सूचना है ।जिसमें सम्भावित 02 व्यक्ति मलबे में हो सकते है। 5 से 6 मकान भूस्खलन की चपेट में आने की सूचना है उक्त सूचना DCR PTH द्वारा बताया कि यह घटना तांगा क्षेत्र के आसपास की है सूचना पर एसडीआरएफ टीम तांगा गांव को रवाना हो गयी है।