सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कल अक्षय तृतीया पर खुलेंगे गंगोत्री – यमनोत्री धाम के कपाट,कपाट खुलने की तैयारियां पूरी

उत्तरकाशी । गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन यानी कल पौराणिक परंपरा अनुसार वैदिक मंत्रोच्चार के साथ तय शुभ मुहूर्त पर खुलेंगे। कपाट खोलने को मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं तीर्थ पुरोहितों सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

माँ गांगा की डोली हुई रवाना

कपाट खुलने से पूर्व मां गंगा की उत्सव डोली आज शीतकालीन प्रवास मुखबा से गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान कर चुकी है। रात्री विश्राम भैरव घाटी स्थित भैरव मंदिर में करेगी। जंहा से कल सुबह आठ बजे मां गंगा की डोली गंगोत्री धाम पहुंचेगी। जहां विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दोपहर 12:35 पर सादगी पूर्ण व सोशल डिस्टेंस के साथ गंगोत्री धाम के कपाट छह माह को खोल दिए जाएंगे। दूसरी तरफ कल सुबह 8:05 पर शनिदेव की डोली की अगुवाई में पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ मां यमुना की डोली शीतकालीन प्रवास खरसाली से यमुनोत्री धाम को रवाना होगी। 11 बजे डोली यमुनोत्री धाम पहुंचेगी। जहां विधिवत कपाट खोले जाएंगे।

दोनों धामों में 21 – 21 लोग रहेंगे मौजूद

कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन में गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के समय प्रशासन ने 21 लोगों को ही मंजूरी दी है। बेहद सीमित संख्या में लोग धाम खुलने के समय मौजूद रहेंगे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखना होगा। वहीं उत्तराखंड सरकार में शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक का भी कहना है सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा जएगा,वही चार धाम यात्रा 3 मुई के बाद लॉक के बाद के स्वरूप पर भी चर्चा चल रहिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!