उत्तराखंड में 10 अगस्त तक बढ़ा कोविड कर्फ्यू,एसओपी हुई जारी

देहरादून। कोरोना संक्रमण  के मामले में कमी आई है, लेकिन सरकार ने एहतियातन कर्फ्यू जारी रखते हुए इसकी अवधि 10 अगस्त तक बढ़ा दी है। इसमें वर्तमान में लागू रियायत बरकरार रखते हुए तकनीकी मेडिकल वह शिक्षण संस्थानों को खोलने की छूट भी दे दी गई है हालांकि इसके लिए संबंधित विभाग अलग से sop जारी करेंगेसरकार ने 26 जुलाई को प्रदेश में लागू कोरोना कर्फ्यू की अवधि 4 अगस्त सुबह 6:00 बजे तक बढ़ा दी थी हालांकि वर्तमान में लागू कर्फ्यू में सरकार ने तमाम रियायत दी हैं बाजार हफ्ते में 6 दिन सुबह 8:00 से रात्रि 9:00 बजे तक खुल रहे हैं सरकारी कार्यालय 100 फ़ीसदी क्षमता के साथ खुल रहे हैं तो राज्य के भीतर आवाजाही में छूट दी गई है अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों को भी राहत दी गई है अन्य राज्यों के जिन व्यक्तियों ने 15 दिन पहले कोविड-19 की दोनों डोज लगवा ली हैं उन्हें कोविड जांच की नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता से छूट दी गई है।
अलबत्ता जिसके पास कोविड- वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र नहीं होगा उनके लिए कोविड-19 जांच की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है इसके अलावा शॉपिंग मॉल  आदि खुले हैं तो खेलकूद सामाजिक राजनीतिक गतिविधियों की भी अनुमति दी गई है और सरकार के फैसले के अनुरूप कर्फ्यू को 10 अगस्त सुबह 6:00 बजे तक बढ़ाने के आदेश शासन ने दिए हैं उसकी sop जारी कर दी गई है।
इसमें प्रावधान किया है कि राज्य के सभी शासकीय और निजी विद्यालयों में शिक्षा विभाग की ओर से जारी एसओपी का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा स्कूल कॉलेज सोमवार से खुले हैं इसके अलावा प्रदेश के सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय मेडिकल नर्सिंग कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज कृषि व प्रौद्योगिकी संस्थान समस्त विश्वविद्यालय और अन्य सभी शैक्षिक संस्थान खोलने की अनुमति भी दी गई है इसके लिए संबंधित विभागों की ओर से जारी की जाने वाली s.o.p. का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा कोविड- कर्फ्यू के शेष प्रावधान को ही रखे गए हैं जो वर्तमान में लागू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!