सरकार के खिलाफ आंदोलन करने वाले कर्मचारियों के साथ भाजपा के कई विधायक, मुख्यमंत्री को लिखे पत्र

देहरादून । प्रमोशन में आरक्षण खत्म करने कोई मांग को लेकर जहां जनरल ओबीसी मोर्चा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।वही प्रदेश में 16 मार्च से आवश्यक सेवाएं ठप होने का एलान भी हो चुका है।  प्रमोशन में आरक्षण को खत्म करने को लेकर जो आंदोलन चल रहा है । उसकी तपिश अब धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है । जिसमें कर्मचारी संगठन धीरे-धीरे बढ़ चढ़कर अपनी हिस्सेदारी अदा करें । वहीं अगर बात सरकार की करें तो सरकार अभी पशोपेश में नजर आ रही है । आखिरकार जनरल ओबीसी मोर्चा की मांग को माना जाए या ना माना जाए लेकिन दूसरी तरफ भाजपा के कई विधायकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रमोशन में आरक्षण खत्म करने की मांग की है भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ और गणेश जोशी ने जहां पहले ही मुख्यमंत्री को पत्र भेज दिया है । वही रुड़की से भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा रामनगर से विधायक दीवान सिंह और केदारनाथ की पूर्व विधायक आशा नौटियाल ने भी मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर प्रमोशन में आरक्षण खत्म करने की मांग की है । ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब भाजपा के कई विधायक प्रमोशन में आरक्षण खत्म करने की मांग कर रहे हैं तो सरकार क्यों निर्णय लेने में संकोच कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!