महाराष्ट्र सरकार ने राज्यपाल कोश्यारी को उत्तराखंड आने के लिए नहीं कराया सरकारी विमान उपलब्ध,कोश्यारी ने कही बड़ी बात
देहरादून । महाराष्ट्र के राज्यपाल एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी और महाराष्ट्र सरकार के बीच तनातनी लंबे समय से देखी जा रही है। तो वही आज जब महाराष्ट्र के राज्यपाल महाराष्ट्र से देहरादून रवाना हो रहे थे तो उन्होंने चार्टर प्लेन की मांग की थी, लेकिन चार्टर प्लेन ना मिलने के चलते उन्हें प्राइवेट हवाई जहाज से उत्तराखंड आना पड़ा। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार और महाराष्ट्र के राज्यपाल के बीच इस तनातनी को साफ तौर से देखा जा सकता है। वहीं देहरादून पहुंचने के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल से जब इस को लेकर मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने इस मसले पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। लेकिन बातों ही बातों उन्होंने इतना जरूर कहा की एक हवाई जहाज नहीं मिला तो क्या हुआ, दूसरे हवाई जहाज से आ गए। इसमें कोई दिक्कत वाली बात नहीं है। साथ ही राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बताया कि चार्टर प्लेन के लिए इस बाबत बातचीत की गई थी कि मसूरी स्थित एलबीएस एकेडमी कार्यक्रम में जाना है,लेकिन उन्हें यह कहकर चार्टर प्लेन नहीं दिया गया कि यह उनका निजी दौरा है।