उत्तराखंड का माणा गांव बना सियासत का केंद्र बिंदु,PM मोदी की जनसभा के बाद अब कांग्रेस करने जा रही है भारत जोड़ो यात्रा की माणा गांव से शुरुआत

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान जिस माणा गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए एक नई पहचान माणा गांव को दी,उसी गांव से उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करने जा रही है,जिसको लेकर भाजपा की तरफ से सवाल भी उठाए रही है। 

 उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत 7 नवम्बर को माणा गांव से करने जा रही है, माणा गांव से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत उत्तराखंड में करने के पीछे की वजह यह भी बताई जा रही है, कि कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस माणा गांव को एक नई पहचान दी थी, उसी गांव से कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत प्रदेश में करने जा रही हैं,जिससे की राजनीतिक लाभ भी कांग्रेस को इससे मिले, क्योंकि भारत जोड़ो यात्रा में प्रदेश के तमाम ज्वलंत मुद्दों को भी कांग्रेस पार्टी उठाने जा रही है। जिसके माध्यम से जनता के बीच कई सवालों को लेकर और प्रदेश सरकार की नाकामियों को भी कॉन्ग्रेस बताने का काम करेगी। क्या कुछ कांग्रेस का पूरा कार्यक्रम भारत जोड़ो यात्रा को लेकर है पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बयान सुन लेते है।

कांग्रेस बेशक उत्तराखंड के दूरस्थ गांव माणा से प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करने जा रही हो,लेकिन बीजेपी कांग्रेस की यात्रा को लेकर ही सवाल खड़े कर रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि कम से कम कांग्रेस को माना की याद तो इस बहाने आई लेकिन भारत जोड़ो यात्रा पर कांग्रेस को यही स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि जिन लोगों ने भारत को तोड़ने की बात की वह वह कैसे भारत जोड़ने की बात कर रहे हैं वहीं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तो कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वर्तमान परिदृश्य में तो देश एकजुट है फिर क्यों कांग्रेस भारत जोड़ने की बात कर रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तो जम्मू कश्मीर से धारा 370 भी हटाई गई जो इस बात का प्रतीक है कि भारत को जोड़ने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पूरी तरीके से एकजुट है।

कुल मिलाकर देखें तो उत्तराखंड का माणा गांव जहां एक तरफ विश्व पटल पर एक नई पहचान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा आयोजित करने के बाद आ गया वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत उत्तराखंड में माणा गांव से होने के बाद सीधे तौर से कह सकते हैं कि उत्तराखंड का सीमांत क्षेत्र से लगा हुआ माना गांव अब उत्तराखंड की सियासत का केंद्र बिंदु भी बन गया है, जिसके माध्यम से भाजपा और कांग्रेस दोनों राजनीतिक दल राजनीतिक लाभ भी उठाने की कोशिश कर रहे हैं ऐसे में आने वाले समय में किसको माना गांव की सियासत की सियासत की पिच से ज्यादा फायदा होगा यह देखना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!