त्रिवेंद्र कैबिनेट के कई मंत्री आज के टेस्ट में हुए फेल,सीएम बोले विधानसभा में बैठने का नहीं छोड़ूंगा सिलसिला

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने आदेश का अनुपालन करते हुए जहां नजर आ रहे है, वहीं उत्तराखंड के कई कैबिनेट मंत्री है जो मुख्यमंत्री के आदेशों की भी परवाह नहीं कर रहे है,जी हां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सप्ताह के हर बुधवार और गुरूवार को विधानसभा में बैठ खुद भी और अपने मंत्रियों को भी विधानसभा में बैठक जनता की समस्याएं सुनने के लिए आदेश जारी किया है। जिसके तहत आदेश जारी होने के बाद मुख्यमंत्री पिछले हफ्ते भी दोनों दिन विधानसभा में बैठे और जनता की समस्यांए सुनी। वहीं आज भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत न विधानसभा में बैठे और जनता की समस्याओं को सुना,मुख्यमंत्री के अलावा कैबिनेट मंत्रियों की बात करें तो कैबिनेट मत्री मदन कौशिक,सतपाल महाराज,अरविंद पाण्डेय और राज्यमंत्री रेखा आर्य मुख्यमंत्री के आदेश के बाद आज पहली बार बुधवार को विधानसभा में बैठे और जनता की समस्याओं को मंत्रियों ने सुना। मुख्यमंत्री का कहना कि उन्होने जनता की समस्याओं को निपटाने के लिए विधानसभा में बैठकर समस्याओं को निराकरण करने का फैसला किया है और जब भी वह बुधवार और गुरूवार को देहारादून में रहेंगे विधानसभा में जरूर बैठेंगे।

हरक,सुबोध,धन सिंह का हाजरी लगाना बाकी

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्धारा पिछले हफ्ते सोमवार को आदेश जारी करते हुए निर्देश दिए गए थे कि वह खुद भी और सभी मंत्री भी जनता की समस्याओं को सुनने के लिए सप्ताह के बुधवार और गुरूवार को विधानसभा में बैठेंगे,मुख्यमंत्री के आदेश जारी करने के बाद पिछले सप्ताह जहां बुधवार और गुरूवार को मुख्यमंत्री दोनों दिन विधानसभा में बैठे वहीं आज बुधवार को भी विधानसभा में बैठे। कुल मिलाकर कहे तो मुख्यमंत्री अपने आदेश पर अब तक पूरी तरह से खरे उतरे है वहीं उनके मंत्री उनके आदेश पर खरे नहीं उतर पा रहे है। जी हां पिछले सप्ताह जहां मुख्यमंत्री के आदेश जारी करने के बाद कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या एक दिन बुरूवार को विधानसभा में बैठे वहीं बाकी मंत्री दो दिनों में एक दिन भी विधानसभा में नहीं बैठे,वहीं आज जरूर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक,कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज,कैबिनेट मंत्री अरविंद पाण्डेय,राज्य मंत्री रेखा आर्य विधान सभा में पहुंचे और जनता की समस्याएं सुनी। वहीं मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत,कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और राज्य मंत्री धन सिंह रावत का खाता खुलना मुख्यमंत्री के आदेश के बाद विधानसभा में बैठने का बाकी । ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर जब मुख्यमंत्री विधानसभा में बैठने के लिए समय निकाल रहे है तो फिर कैबिनेट मंत्री विधानसभा में बैठने के लिए क्यों जनता की समस्याओं को निपटाने के लिए कंजूसी कर रहे है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!